Advertisement

दिल्ली: शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर 1 जुलाई से मिलेगी फ्लाइट चेक इन की सुविधा

डीएमआरसी ने बताया, '1 जुलाई से एअर इंडिया और जेट एयरवेज के घरेलू व अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा के यात्रियों के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर चेक इन सुविधा शुरू हो जाएगी.'

रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर 1 जुलाई से चेक इन सुविधा की शुरुआत करने जा रही है. फिलहाल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एअर इंडिया की घरेलू उड़ानों और खाड़ी देशों की कुछ फ्लाइट के यात्रियों के लिए चेक इन सुविधा उपलब्ध है.

Advertisement

डीएमआरसी ने बताया, '1 जुलाई से एअर इंडिया और जेट एयरवेज के घरेलू व अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा के यात्रियों के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर चेक इन सुविधा शुरू हो जाएगी.' इन स्टेशनों पर विमान की उड़ान के समय से दो घंटे पहले चेक इन सुविधा बंद हो जाएगी.

एअर इंडिया और जेट एयरवेज के यात्र‍ियों के लिए चेक-इन की सुव‍िधा
इस बयान में कहा गया, 'एयर इंडिया और जेट एयरवेज के यात्री अब उड़ान के निर्धारित समय से 12 घंटे से लेकर 2 घंटे पहले तक अपने सामान का चेक इन करा सकेंगे.' चेक इन किए गए सामानों को एक सिक्योर बैगेज हैंडलिंग प्रणाली (बीएसएस) द्वारा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक पहुंचा दिया जाएगा.

डीएमआरसी ने बताया कि बीएचएस यह सुनिश्चित करेगा कि यात्रियों के सामान समय पर एयरपोर्ट पहुंच जाएं. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी स्टेशनों के मेन गेट पर यात्रियों के लिए मुफ्त सामान ट्रॉली उपलब्ध होगी. शिवाजी मेट्रो स्टेशन पर हाल ही में वीजा सुविधा सेवा (वीएफएस) की शुरुआत की गई है.

Advertisement

एयरपोर्ट लाइन पर रोजाना 36 हजार यात्री करते हैं सफर
डीएमआरसी जुलाई 2013 में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का नियंत्रण रिलायंस इंफ्रा से लेने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठा रहा है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर रोजाना औसतन 36,000 यात्री सफर करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement