Advertisement

रनवे पर ड्रोन देखे जाने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें रोकी गईं

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक पायलट द्वारा रनवे पर ड्रोन देखे जाने की सूचना देने के बाद सभी उड़ानें रोकी गईं.

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट का आवागमन रोका गया दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट का आवागमन रोका गया
नंदलाल शर्मा/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली ,
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का आवागमन एक बार फिर शुरू हो गया है. गौरतलब है कि रनवे पर एक पायलट द्वारा ड्रोन देखे जाने की सूचना दिए जाने के बाद सभी तरह की उड़ानें रोक दी गई थीं. हालांकि सुरक्षा जांच के बाद एक फिर से सेवाओं को बहाल कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक सात बजकर 9 मिनट पर एयर एशिया फ्लाइट नंबर आई5-799 के पायलट ने आईजीआई एयरपोर्ट के पास ड्रोन जैसा कुछ देखने की सूचना दी थी. इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट के सभी 3 रनवे बंद कर दिए गए. 7 बजकर 12 मिनट से 7 बजकर 55 मिनट तक दिल्ली एयरपोर्ट के सभी रनवे बन्द रहे. सुरक्षा जांच के बाद 7 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली पुलिस ने उड़ानों के लिए क्लीयरेंस दी.

Advertisement

अब सभी विमानों की सामान्य रूप से आवाजाही हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement