Advertisement

Delhi Fog Updates: दिल्ली में अचानक बन गया फॉग होल, समझिए घने कोहरे से कैसे मिल गई राहत

अगर हम पूरे उत्तर भारत के नक्शे पर नजर डालें तो साफ दिखाई पड़ता है कि जम्मू-कश्मीर से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक कोहरे की एक घनी चादर निरंतर बनी हुई है. दिल्ली के महज छोटे से इलाके में एक काले रंग का छेद नजर आ रहा है, जिसे मौसम वैज्ञानिकों की भाषा में फॉग होल कहा जा रहा है.

Fog hole formed in Delhi Fog hole formed in Delhi
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में बुधवार की शाम भयंकर कोहरा था. रात होते-होते कोहरा और घना हो गया लेकिन आधी रात के बाद मौसम ने करवट ली और धुंध छंट गया. मौसम विभाग की ओर से जारी नक्शे पर नजर डालें तो पूरे उत्तर भारत में धुंध की एक घनी सफेद चादर मौजूद रही. लेकिन आखिरकार दिल्ली में ऐसा क्या हुआ जो आधी रात के बाद फॉग का असर कम हो गया. आइए समझते हैं.

Advertisement

दिल्ली में कोहरे से राहत

Delhi Fog

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

वैज्ञानिकों की मानें तो आमतौर पर शहरी इलाकों में कोहरा जल्दी छंटता है क्योंकि जमीन के आस-पास तापमान जैसे ही बढ़ेगा कोहरा गायब हो जाएगा. आमतौर पर कोहरा होता ही इसीलिए है क्योंकि सर्दियों के मौसम में एक अलग किस्म का मौसम का व्यवहार देखने को मिलता है जिसे टेंपरेचर इंवर्जन कहा जाता है. जिसमें जमीन की सतह पर तापमान कम हो जाता है और ऊपर वायुमंडलीय तापमान अधिक होता है जो सामान्य से उल्टा है. ऐसे में कोहरा तभी छंटेगा जब या तो जमीन का तापमान अधिक हो जाए या फिर सूरज की गर्मी से कोहरे में मौजूद पानी के कारण या तो जमीन पर बैठ जाएं या फिर भाप में बदल जाए.

दिल्ली में अचानक कैसे कम हुआ कोहरा?

Advertisement

दिल्ली में आधी रात के बाद एक तो हवा की रफ्तार तेज हुई, दूसरा शहरीकरण की वजह से जमीन का तापमान भी ऊपर चला गया. दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बहुत सारी सड़कें और बिल्डिंग हैं जो जल्दी गर्म हो जाती हैं. साथ ही साथ गर्मी छोड़ना शुरू करती हैं, जिसे रेडिएशन कहा जाता है. दिल्ली में इसी वजह से गर्मी के दिनों में तापमान आसपास के इलाकों से कहीं अधिक होता है और मौसम के इस व्यवहार को हीट आइलैंड इफेक्ट भी कहा जाता है. गर्मी में जहां मौसम के इस किस्म के बदलाव से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है तो वहीं सर्दी में भयंकर कोहरे से उन्हें राहत दिलाता है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

दिल्ली को छोड़ पूरे उत्तर भारत में कोहरा

अगर हम पूरे उत्तर भारत के नक्शे पर नजर डालें तो साफ दिखाई पड़ता है कि जम्मू-कश्मीर से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक कोहरे की एक घनी और निरंतर चादर बनी हुई है. दिल्ली के महज छोटे से इलाके में एक काले रंग का छेद नजर आता है, जिसे मौसम वैज्ञानिकों की भाषा में फॉग होल कहा जा रहा है.

क्या होता है फाॅग होल?

दरअसल, फाॅग होल काफी बड़े इलाके में फैले कोहरे की सफेद चादर में एक छोटा सा छेद है, जो क्षेत्रफल के लिहाज से बहुत छोटे होता है. ऐसा आमतौर पर मौसम के किसी लोकल फैक्टर की वजह से होता है. एक ऐसा फैक्टर छोटे से इलाके में सतह पर तापमान बढ़ जाना होता है. आमतौर पर ऐसा शहरी इलाकों में ही देखा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement