Advertisement

Fog in Delhi:दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, कई फ्लाइट्स रद्द, ट्रेनें भी प्रभावित, देखें लिस्ट

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्लीवालों को कोहरे और ठंड (Cold) से अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. तापमान में गिरावट आने के कारण ठिठुरन बढ़ रही है. घने कोहरे के कारण लगभग 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. वहीं, कई फ्लाइ्टस कैंसिल की गई हैं.

Delhi Weather Forecast Today Updates 16 January 2021 Delhi Weather Forecast Today Updates 16 January 2021
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST
  • दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा
  • सड़कों पर गाड़‍ियों की रफ्तार धीमी
  • कई ट्रेनें और फ्लाइ्टस भी प्रभावित

राष्ट्र्र्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में घने कोहरे (Dense Fog) का साया है. कोहरे के कहर से सड़कों पर धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम है, जिससे एक तरफ सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हुई तो वहीं कई ट्रेनें प्रभावित हैं. जानकारी के मुताबिक दिल्ली आने वाली 24 ट्रेन लेट हैं. इसके अलावा फ्लाइट्स पर भी कोहरे का असर पड़ा है. 

Advertisement

दिल्ली में कई जगहों पर आज (शनिवार) विजिबिलिटी जीरो तो कुछ इलाकों में 2 से 3 मीटर की ही देखी गई. ऐसे में राहगीरों को बेहद मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि गाड़ियों की लाइट जलाने के बावजूद भी विजिबिलिटी इतनी कम है कि सामने दिखाई देना मुश्किल हो रहा है. 

देखें: आजतक LIVE TV 
 

ट्रेनों और फ्लाइ्टस पर असर
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्लीवालों को कोहरे और ठंड (Cold) से अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. तापमान में गिरावट आने के कारण ठिठुरन बढ़ रही है. घने कोहरे के कारण लगभग 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. वहीं, कई फ्लाइ्टस कैंसिल की गई हैं.

मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिन तक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सुबह एवं शाम के समय ऐसे ही कोहरे का सामना करना पड़ेगा. वहीं, ठंड से भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. 

Advertisement
Trains Running Late Due To dense Fog In Delhi

शीतलहर और कोहरे के साथ ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आस-पास रह सकता है. वहीं, अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच बना रहेगा.

हवा में प्रदूषण का स्तर बेहर गंभीर 
दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गया है. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 492 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दिल्ली में पीएम 2.5 तथा पीएम 10 प्रदूषकों की मात्रा उच्च स्तर पर है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement