Advertisement

केजरीवाल को चंदे के हिसाब पर पूर्व कार्यकर्ताओं ने दिया 'गीता ज्ञान'

पूर्व वॉलंटियर्स पिछले कई दिनों से 'चंदा बंद' नाम का सत्याग्रह भी चला रहे हैं. इन लोगों की टीम ने पंजाब में भी प्रदर्शन किया था. इनकी मांग थी कि जब तक आम आदमी पार्टी चंदे का पूरा हिसाब नहीं देती तब तक उसे कोई चंदा ना दिया जाए.

चंदे में कथित धांधली पर पूर्व AAP कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन चंदे में कथित धांधली पर पूर्व AAP कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

साफ सियासत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी की आमदनी पर अब सवाल उठने लगे हैं. कुछ पूर्व कार्यकर्ता पार्टी की वेबसाइट से डोनेशन लिस्ट गायब होने का विरोध कर रहे हैं.

केजरीवाल को गीता का गिफ्ट
दिल्ली में इन कार्यकर्ताओं ने विरोध का अनोखा तरीका चुना. इन लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भगवद्गीता भेंट दी. कार्यकर्ताओं का कहना था कि केजरीवाल को गीता से सद्बुद्धि का पाठ सीखने की जरुरत है.

Advertisement

पूर्व वर्कर्स का 'चंदा बंद' सत्याग्रह
ये वॉलंटियर्स पिछले कई दिनों से 'चंदा बंद' नाम का सत्याग्रह भी चला रहे हैं. इन लोगों की टीम ने पंजाब में भी प्रदर्शन किया था. इनकी मांग थी कि जब तक आम आदमी पार्टी चंदे का पूरा हिसाब नहीं देती तब तक उसे कोई चंदा ना दिया जाए. इस विरोध की अगुवाई कर रहे मुनीष रायजादा आम आदमी पार्टी की ओवरसीज इकाई के प्रमुख रह चुके हैं. अब वो विदेस से लौटकर पार्टी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement