Advertisement

दिल्ली के यमुना विहार इलाके में Fortuner गाड़ी की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

यमुना विहार इलाके में रविवार सुबह 4 बजे फॉर्च्यूनर कार चुराने की वारदात को अंजाम दिया गया. 65 लाख रुपए की गाड़ी को चुराने से पहले चोरों ने रैकी की.

फॉर्च्यूनर को चुरा गए ले चोर. फॉर्च्यूनर को चुरा गए ले चोर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

दिल्ली के यमुना विहार इलाके में करीब 65 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी को चुराने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. कार चुराने के दौरान चोरों ने घर के सीसीटीवी तोड़ने की भी कोशिश की. लेकिन एक कैमरे में सारी वारदात रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. 

यमुना विहार इलाके में रविवार सुबह 4 बजे फॉर्च्यूनर कार चुराने की वारदात को अंजाम दिया गया. 65 लाख रुपए की गाड़ी को चुराने से पहले चोरों ने रैकी की.

Advertisement

दरअसल, पहले 3 से 4 बार घर के नीचे आकर गाड़ी में हरकत की है ताकि किसी को शक न हो. वहीं, जिस गाड़ी में चोर आए, उसके साथ एक और गाड़ी भी थी. साथ में एक बाइक थी. एक चोर बाइक से गाड़ी के आस-पास राउंड लगा रहा था. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है. 


 
शातिर चोरों ने कार चुराने से पहले घर के सभी सीसीटीवी तोड़ दिए थे, लेकिन एक खुफिया सीसीटीवी कैमरा पूरी वारदात को कैद कर चुका था. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है. जांच जारी होने का कहकर फरियादी को आश्वासन दिया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement