
दिल्ली के पीतमपुरा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संचित (22), शिवाल (24), रुस्तम (35) और अनिल (42) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, संचित और शिवाल को उत्तर प्रदेश के बागपत से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि रुस्तम और अनिल को हरियाणा के सोनीपत से शनिवार को दबोचा गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिल के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना 25 मार्च को हुई थी, जब 59 साल के शिकायतकर्ता कृष्ण गुप्ता और उनका नौकर बलविंदर सिंह स्कूटर से 30 लाख रुपये ले जा रहे थे.
जब वो पीतमपुरा स्थित एक निजी बैंक के पास पहुंचे, तो दो बदमाशों ने उन पर डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान बलविंदर सिंह डर के मारे वहां से भाग गया, जबकि लुटेरों ने कृष्ण गुप्ता से जबरन पैसे छीन लिए और मोटरसाइकिल पर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपराधियों के ठिकानों का पता लगाया. इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने चारों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 30 लाख में से 16.94 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है. पुलिस अब शेष रकम की बरामदगी के लिए कार्रवाई कर रही है और आरोपियों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है.