Advertisement

दिल्ली में 30 लाख की लूट मामले में चार बदमाश गिरफ्तार, पीतमपुरा में वारदात को दिया था अंजाम

दिल्ली के पीतमपुरा में 30 लाख की लूट मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संचित, शिवाल, रुस्‍तम और अनिल के रूप में हुई है. अनिल के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 30 लाख में से 16.94 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं.

Image for representation Image for representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

दिल्ली के पीतमपुरा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संचित (22), शिवाल (24), रुस्‍तम (35) और अनिल (42) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, संचित और शिवाल को उत्तर प्रदेश के बागपत से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि रुस्‍तम और अनिल को हरियाणा के सोनीपत से शनिवार को दबोचा गया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिल के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह एक हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना 25 मार्च को हुई थी, जब 59 साल के शिकायतकर्ता कृष्ण गुप्ता और उनका नौकर बलविंदर सिंह स्कूटर से 30 लाख रुपये ले जा रहे थे. 

जब वो पीतमपुरा स्थित एक निजी बैंक के पास पहुंचे, तो दो बदमाशों ने उन पर डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान बलविंदर सिंह डर के मारे वहां से भाग गया, जबकि लुटेरों ने कृष्ण गुप्ता से जबरन पैसे छीन लिए और मोटरसाइकिल पर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपराधियों के ठिकानों का पता लगाया. इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने चारों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 30 लाख में से 16.94 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है. पुलिस अब शेष रकम की बरामदगी के लिए कार्रवाई कर रही है और आरोपियों के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement