Advertisement

दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने 15 दिन के नवजात समेत दो बच्चों को बचाया

दिल्ली पुलिस उपायुक्त जिमी चिरम ने बताया, "2 अप्रैल की शाम लगभग 6 बजे, पुलिस को सोनिया अस्पताल के पास देखे गए एक बाल तस्करी गिरोह के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद नांगलोई पुलिस स्टेशन की एक टीम को भेजा गया. एक बच्ची को ले जा रही एक महिला सहित चार लोगों को पकड़ा गया. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बच्चे को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाने की योजना थी."

पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर. पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग (बाल तस्करी) करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि तस्करों के कब्जे से दो बच्चों को बचाया गया है. आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी गुरमीत सिंह (41), उनकी पत्नी हसमीत कौर (37), मरियम (30) और नैना (24) के रूप में हुई है. आरोपी अलग-अलग राज्यों में गरीब परिवारों से बच्चों को  खरीदते थे और फिर उन्हें आगे बेच देते थे.

Advertisement

दिल्ली पुलिस उपायुक्त जिमी चिरम ने बताया, "2 अप्रैल की शाम लगभग 6 बजे, पुलिस को सोनिया अस्पताल के पास देखे गए एक बाल तस्करी गिरोह के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद नांगलोई पुलिस स्टेशन की एक टीम को भेजा गया. एक बच्ची को ले जा रही एक महिला सहित चार लोगों को पकड़ा गया. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बच्चे को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाने की योजना थी. बचाया गया नवजात लगभग 15-20 दिन का था."

डीसीपी ने बताया, "आरोपियों को यह बच्ची पंजाब से मिली थी और उन्होंने उसे यूपी में बेचने की कोशिश की थी, लेकिन कोई ग्राहक नहीं मिला. इसलिए, बाद में वे उसे दिल्ली ले आए और यहां बेचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पकड़े गए. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 (व्यक्तियों की तस्करी), 34 (सामान्य इरादे) और किशोर न्याय अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने करीब तीन महीने की एक और बच्ची को चंडीगढ़ में करीब 2.5 लाख रुपये में बेचा था. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम चंडीगढ़ भेजी गई और वहां से बच्चे को छुड़ाकर वापस लाया गया. मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement