Advertisement

दिल्ली: ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे लड़के की हत्या की कोशिश, चार नाबालिग समेत एक युवक गिरफ्तार

दिल्ली के आरके पुरम इलाके में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे एक युवक की हत्या की कोशिश में पुलिस ने चार नाबालिग समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है. नाबालिग छात्र जब पार्क के रास्ते अपने घर लौट रहा था तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. घायल छात्र का इलाज एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी नशे के आदी हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक युवक की हत्या करने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने चार नाबालिगों और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर अधिकारियों ने कहा कि रविवार को एक नाबालिग को चाकू मारकर हत्या करने के प्रयास में युवक और चार अन्य नाबालिगों को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम इलाके में हुई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 16 साल का लड़का, जो आरके पुरम के सेक्टर -4 में रहता है वो रात लगभग 8 बजे ट्यूशन पढ़कर सेक्टर 3/4 में बने पार्क के रास्ते घर लौट रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने उस पर पत्थर और चाकू से हमला कर दिया .

छात्र एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती

पुलिस ने कहा कि पीड़ित की पीठ, गर्दन और कान में चोटें आईं हैं और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है. अधिकारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस की एक टीम ने 15 से 17 साल की उम्र के चार लड़कों को पकड़ा है जबकि नीरज नाम के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

नशे के आदी थे नाबालिग आरोपी

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि कुछ नाबालिग नशे के आदी थे. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है. बता दें कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार को ही हत्या की एक अन्य वारदात हुई है जहां बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. दरअसल शराब के नशे में एक शख्स अपनी पत्नी को पीट रहा था जो बेटे को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने गुस्से में अपने पिता की हत्या कर दी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement