
आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार अब दिल्ली के लोगों को मुफ़्त में योग कराने जा रही है. 9013585858 नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर दिल्ली सरकार योग कराने के लिए निःशुल्क शिक्षक मुहैया कराएगी. इसके लिए 400 योग शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘दिल्ली की योगशाला’ प्रोग्राम की शुरुआत की.
केजरीवाल ने कहा कि योग, भारत की ही देन है. पूरी दुनिया को भारत ने योग सिखाया और भारत की देन है कि अब पूरी दुनिया में बहुत सारे लोग योग करने लगे हैं, लेकिन हम अपने देश में आम जिंदगी में जीते हुए योग नहीं करते. योग से आत्मा, मन और शरीर सब स्वस्थ्य रहते हैं. आज की आपा-धापी में जिंदगी बहुत तनावपूर्ण हो गई. हम देखते हैं कि कैसे सड़क पर लड़ाई हो जाती है. थोड़ा-सा स्कूटर कार से टकरा गया, तो लोग लड़ पड़ते हैं. मन के अंदर शांति नहीं है. आदमी अंदर से बहुत ज्यादा बेचैन है. अस्वस्थ्य है. आदमी का शरीर भी स्वस्थ नहीं है, मन भी स्वस्थ नहीं है और आत्मा भी स्वस्थ नहीं है. ऐसे में योग बड़ी मदद कर सकता है.
कोई खर्चा नहीं होगा
CM केजरीवाल ने सवाल पूछते हुए कहा कि लोग योग क्यों नहीं करते हैं? मैंने बहुत लोगों से जानना चाहा, तो पता चला कि इसमें सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि उनको योग सिखाने वाला कोई नहीं है. अगर वे योग सिखाने के लिए कोई शिक्षक रखें, तो यह शिक्षक बहुत महंगे हैं. इसलिए शिक्षक रखने के लिए पैसे नहीं हैं. इसके अलावा, अनुशासन नहीं है. एक-दो दिन योग कर लिया और फिर छोड़ देते हैं. इस सब दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए हमने दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम शुरू किया. हमने कहा कि योग सिखाने के लिए शिक्षक दिल्ली सरकार देगी. आपको पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है. आप 25 लोग इकट्ठे होकर हमें मोबाइल नंबर 9013585858 पर मिस्ड कॉल करो. आप अपने आसपास कोई जगह तलाश लीजिए, जहां आप योग करना चाहते हैं, वहां पर दिल्ली सरकार योग सिखाने के लिए शिक्षक देगी और इसका कोई खर्चा नहीं होगा.
6 दिन योग का अभ्यास
दिल्ली सरकार ने जनवरी से शुरू होने जा रही योग की क्लासेज में भाग लेने के इच्छुक लोगों के लिए मोबाइल नंबर 9013585858 जारी किया है. जिस पर मिस्ड कॉल कर रजिस्टर कर सकते हैं. इसके अलावा,www.dillikiyogshala.com वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं. इस पेज को खोलने के बाद आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी. जिसमें यह बताना होगा कि आपको किस एरिया में और कहां पर योग करने के लिए प्रशिक्षक चाहिए. इसके बाद दिल्ली सरकार की तरफ से एक योग प्रशिक्षक आपकी बताई जगह पर भेजा जाएगा, जो सप्ताह में 6 दिन योग का अभ्यास कराएगा.