Advertisement

शराब खरीदने के लिए पैसे न देने पर दोस्त की हत्या, 15 साल बाद तीसरा आरोपी गिरफ्तार

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में चारों दोस्त अहमद अली, सफीजुल, मेहताब और जुबेर रहता था. 26 फरवरी 2009 को अहमद अली, सफीजुल और मेहताब ने जुबेर से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे. जब जुबेर ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो तीनों दोस्तों ने मिलकर जुबेर की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में शराब खरीदने के लिए पैसे न देने पर दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 15 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शराब खरीदने के लिए पैसे न देने पर अपने दोस्त की हत्या करने के 15 साल बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल के 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के हडलिया पोर्ट निवासी अहमद अली के रूप में हुई है. वह मजदूर के तौर पर काम करता था. पुलिस ने बताया कि अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था. 

ये भी पढ़ें- Delhi: नादिर शाह हत्याकांड में 2 मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार, मर्डर में इस गैंग का आया नाम

मामले में SP ने कही ये बात

पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश कुमार ने बताया कि अली अपने दोस्त मोहम्मद जुबेर की हत्या में कथित तौर पर शामिल था. घटना 26 फरवरी 2009 को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में हुई थी. डीसीपी ने बताया कि अली ने 26 फरवरी 2009 को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में शराब खरीदने के लिए जुबेर से पैसे मांगे थे.

Advertisement

दो आरोपियों को पहले ही कर लिया गया था गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि शराब खरीदने के लिए पैसे न देने पर अहमद अली, सफीजुल और मेहताब ने जुबेर की हत्या कर दी थी. दो अन्य आरोपियों  सफीजुल और मेहताब को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अली फरार था. जांच के दौरान पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल में पाया, जहां वह अपने परिवार के साथ रह रहा था. टीम ने जाल बिछाया और पिछले सप्ताह उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement