Advertisement

...जब केजरीवाल ने 'बाबू भइया' से कहा- एक मिनट फोन मत काटिएगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री जब भी कहते हैं 'बस मिनट की बात करनी है फोन मत काटिएगा'...इसे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के एक फिल्मी सीन से जोड़ा कर भी सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से ऑड इवन फॉर्मूले पर जारी किया गया टीवी विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यूजर्स ने केजरीवाल के फोन कॉल वाले वीडियो पर कई तरह के फनी वीडियो बनाए हैं. इनमें केजरीवाल की ओर से कहीं परेश रावल के फिल्मी किरदार 'बाबू भइया' को फोन किया जा रहा है तो कहीं जॉनी लीवर के पास सीएम का कॉल जाता है.

Advertisement

मजेदार बात ये है कि लोग केजरीवाल के विज्ञापन को लेकर न सिर्फ सोशल मीडिया पर जोक पोस्ट कर रहे हैं, बल्कि वीडियो को एडिट कर इसे चर्चित हस्तियों के पुराने वीडियो से जोड़कर भी खूब हंसी उड़ा रहे हैं.

केजरीवाल के विज्ञापन को सिंगर एडेले के एक गाने से भी जोड़ा गया है, जिसमें विज्ञापन की कुछ लाइने सुनाने के बाद अडेले का वीडियो जोड़ दिया गया है. इसके बाद इसमें वह गुस्से से फोन काट देती हैं.

विज्ञापन में दिल्ली के मुख्यमंत्री जब यह कहते हैं, 'बस मिनट की बात करनी है फोन मत काटिएगा' इसके ठीक बाद एक वीडियो में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के एक फिल्मी सीन को भी जोड़ दिया गया है. दिल्ली की सड़कों और प्रदूषण के स्तर पर ऑड इवन के कारण जो भी असर पड़े, लेकिन इतना तो तय है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स इसके बहाने हंसी-ठिठोली कर अपना खून जरूर बढ़ा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement