
Delhi News: कोरोना का प्रकोप भले ही कम हो गया हो, लेकिन इसका असर देश के युवाओं के भविष्य पर पड़ता नज़र आ रहा है. दिल्ली के मुखर्जी नगर में पिछले 20 दिन से सैकड़ों छात्र कॉम्पेनसेंट्री अटैम्प्ट फ़ॉर ऑल की मांग कर रहे है. छात्र लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि कुछ भूख हड़ताल पर बैठे हैं. आंदोनल कर रहे छात्रों की केंद्र सरकार से मांग है कि उन्हें परीक्षा देने के लिए 2 मौके दिए जाएं.
छात्रों की मांग ना केवल कॉम्पेनसट्री एटेम्पट की है, बल्कि 2 साल उम्र में छूट दिए जाने की भी मांग कर रहे हैं. स्टूडेंट UPSC, SSC, Army, Air Force, Navy में छूट देने की मांग कर रहे हैं. 20 दिन से मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. उनका कहना है कि 2020 से कोरोना की वजह से हज़ारों छात्र हर साल होने वाली केंद्र सरकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हिस्सा नहीं ले सके. कुछ छात्र ऐसे थे, जो उम्र के क्राइटेरिया में अनफिट हो गए. कुछ छात्र ऐसे भी थे जो परीक्षा दे भी नही पाए.
प्रदर्शन कर रहे छात्र सोहन ने बताया कि साल 2020 में हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने आश्वासन दिया था कि हम इस मामले को संबंधित एजेंसी को भेज रहे हैं. इस मामले को 4-5 महीने तक लटकाया गया. फिर 2021 में कोर्ट ने मामले को खारिज कर दिया. साथ ही कहा कि इसमें केंद्र सरकार फैसला लेगी. तभी से ये स्टूडेंट आंदोलन कर रहे हैं.
हरियाण की बबिता 10 साल से यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं. 2020 में होने वाली परीक्षा का उनका आखिरी मौका था, लेकिन 2020 में कोरोना के चलते उनकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई. अब बबिता को उनका भविष्य अंधेरे में नज़र आ रहा है. बबिता और उनके जैसे हजारों स्टूडेंट सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें और मौका दिया जाए.