Advertisement

जी20 समिट को लेकर एलजी वीके सक्सेना ने बुलाई बैठक, CM केजरीवाल होंगे शामिल

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना कल जी20 समिट को लेकर एक अहम बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिस्सा लेने वाले हैं. सरकार के कुछ मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे. ये पहला मौका है जब इस मेगा इवेंट के लिए एलजी, सीएम के साथ बैठक करने जा रहे हैं.

एलजी वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल एलजी वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना G-20 समिट को लेकर कल एक हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. इस मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट के सहयोगी भी शामिल होंगे. पहली बार इस मसले पर कोई ऐसी मीटिंग हो रही है जिसमें दिल्ली के उप राज्यपाल, मुख्यमंत्री और सभी मंत्री हिस्सा लेंगे. इस समय जी20 समिट को लेकर एलजी के नेतृत्व में कई कामों को पूरा किया जाना है, ऐसे में कल इस महत्वपूर्ण बैठक को बुलाया गया है.

Advertisement

जी20 को लेकर अहम बैठक

जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने एक दिसंबर को जी20 अध्यक्षता को ग्रहण किया था. अगले साल होने वाले इस मेगा इवेंट को लेकर हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते जी 20 समिट को लेकर एक मीटिंग की थी. उस मीटिंग में उन्होंने सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए सभी अपनी तरफ से पूरी मेहनत करें. अब पीएम की उस अपील के बाद ही दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना कल ये अहम मीटिंग बुला रहे हैं. बड़ी बात ये है कि इस कार्यक्रम के लिए पहली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मीटिंग में शामिल होने जा रहे हैं. सरकार के कुछ मंत्री भी इस बैठक का हिस्सा होंगे.

Advertisement

एलजी के पास क्या जिम्मेदारी?

यहां ये समझना जरूरी है कि दिल्ली के उप राज्यपाल को कई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. फिर चाहे सड़कों के नवीनीकरण का काम हो, या फिर नजफगढ़ ड्रेन के साफ-सफाई का काम, समय रहते इन सभी कार्यों को पूरा किया जाना है. उसी बात को ध्यान में रखते हुए ये बैठक बुलाई जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement