Advertisement

Delhi: गैंगरेप के बाद काटी पीड़िता की जुबान, ताकि न दे सके बयान… दो साल बाद पुलिस ने दर्ज किया केस 

वारदात के बाद महिला को जब दो दिन बाद होश आया, तो वह गुरुग्राम के एक अस्पताल में थी. बाद में महिला ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. पीड़िता का आरोप है कि रेप के बाद आरोपियों ने उसकी जुबान काट दी थी, ताकि वह बयान न दे सके. दो साल की कानूनी लड़ाई के बाद महिला की एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है. 

महिला से गैंगरेप के बाद काटी जुबान (प्रतीकात्मक तस्वीर) महिला से गैंगरेप के बाद काटी जुबान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

दक्षिणी दिल्ली से एक बेहद चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक घरेलू नौकरानी को अपने साथ हुई दरिंदगी की एफआईआर दर्ज कराने में दो साल लग गए. दो साल की कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट के आदेश पर गोविंदपुरी थाने में गैंगरेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया.

मामला साल 2022 के दिसंबर का है. पीड़ित महिला के मुताबिक, वह दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहती है. वह गोविंदपुरी इलाके के एक घर में खाना बनाने का काम करती थी. शिकायत के मुताबिक, जिस घर में पीड़िता काम करती थी, वहां की मालकिन मसाज सेंटर चलाती थी. महिला ने 29 दिसंबर 2022 को पीड़िता को शाम को अपने बेटे के जन्मदिन पर खाना बनाने को बुलाया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- बंद घर के अंदर मिली दो बच्चों की लाश, मां घायल और पिता फरार, पुलिस ने हत्या की जताई आशंका

दो दिन बाद महिला को आया होश 

वहां पर आए एक मेहमान पर भी पीड़िता ने पानी के बहाने छूने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला के मुताबिक, उसी वक्त मालकिन ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया. दो दिन बाद जब उसे होश आया, तो उसने खुद को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में पाया. 

आरोप है कि महिला के साथ मारपीट की गई, उसकी जुबान काट दी गई थी, ताकि वो बयान न दे सके. उसे डराया और धमकाया भी गया था. महिला के मुताबिक, उसके प्राइवेट पार्ट्स में भी सूजन थी. इसके बाद महिला किसी तरह से वहां से भाग कर आई और घरवालों से बात की, जिसके बाद वो उसे पहले  एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां से उसे फिर एम्स में ले जाया गया.

Advertisement

मालिकन की मदद से हुआ रेप 

महिला की शिकायत है कि मालकिन की मदद से उसके साथ गैंगरेप किया गया. पार्टी में मौजूद युवक, जिसने पानी के बहाने उसे छूने की कोशिश की थी, उसने अपने तीन-चार साथियों के साथ उसके साथ गैंगरेप किया और जानवरों की तरह मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर में गैंगरेप के अलावा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धारा दर्ज की गई है. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और पीड़िता का मेडिकल करा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement