Advertisement

शार्प शूटर अरुण राणा अरेस्ट, लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के लिए करता था काम

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने शार्प शूटर अरुण राणा को गिरफ्तार किया है. अरुण लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग को हथियार मुहैया कराता था. साल 2020 में वो लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा था. इसके पहले वह लंबे वक्त से गैंगस्टर काला जठेड़ी से जुड़ा था. दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में उसके खिलाफ फिरौती के कई मामले दर्ज हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर काला जठेड़ी के शार्प शूटर अरुण राणा को नजफगढ़ से गिरफ्तार किया है. वो इन दोनों गैंग को हथियार मुहैया कराता था. उसके कब्जे से हथियार और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं.

शनिवार को सूचना मिला था इनपुट

स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर रवींद्र त्यागी की टीम को 17 दिसंबर को सूचना मिली थी कि अरुण दिल्ली के कारोबारी से जबरन वसूली करने के लिए आने वाला है. इसी सूचना पर काम करते हुए नजफगढ़ कपासहेड़ा रोड पर जाल बिछाकर उसको गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

2020 में लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा राणा

अरुण राणा साल 2020 में लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा था. इसके पहले वह लंबे वक्त से गैंगस्टर काला जठेड़ी से जुड़ा था और उसके लिए काम कर रहा था.

पुलिस पर हमला कर काला को छुड़ाया था

स्पेशल सेल के मुताबिक, गैंगस्टर काला जठेड़ी को फरीदाबाद में पुलिस सुरक्षा के बीच से अत्याधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग करके राणा और उसके सहयोगी ने छुड़ा लिया था. इसके बाद से वो फरार चल रहा था.

अरुण राणा पर फिरौती के कई मामले

अरुण पर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में फिरौती के कई मामले दर्ज हैं. स्पेशल सेल के मुताबिक, वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़े स्तर पर मध्य प्रदेश से आए हथियार मुहैया कराता है.

दिल्ली में ठिकाना तैयार कर रहा था

राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए दिल्ली में ठिकाना तैयार कर रहा था. इसके पीछे उसका मकसद था कि दिल्ली एनसीआर के बड़े कारोबारियों से वसूली की जा सके.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement