Advertisement

समन जारी होने के बाद DCW पहुंचे GB रोड कोठों के मालिक

दिल्ली महिला आयोग ने जीबी रोड पर चलने वाले कोठों के असली मालिकों का पता लगाने के लिए समन जारी कर उन्हें 21 सितंबर को आयोग में पेश होने के आदेश जारी किए थे.

फाइल फोटो। फाइल फोटो।
अंकुर कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

दिल्ली के जीबी रोड पर चल रहे कोठों के असली मालिकों का पता लगाने के लिए दिल्ली महिला आयोग की ओर से भेजे गए समन को लेकर कोठा चलाने वाले डीसीडब्ल्यू के ऑफिस पहुंचे. इन लोगों ने खुद को कोठे का मालिक बताया और आयोग ने इन लोगों से कोठे की इमारत के मालिकाना हक के दस्तावेज लेकर आने के लिए कहा था.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली महिला आयोग ने जीबी रोड पर चलने वाले कोठों के असली मालिकों का पता लगाने के लिए समन जारी कर उन्हें 21 सितंबर को आयोग में पेश होने के आदेश जारी किए थे. साथ ही दिल्ली महिला आयोग में पेश न होने वाले लोगो के नाम पुलिस को देकर पुलिस से उन्हें डीसीडब्ल्यू में पेश करने के आदेश भी दिए गए थे. दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि इसके बाद भी जानकारी न देने वालो के खिलाफ आयोग गिरफ्तारी वारंट जारी करेगा.

दरअसल इन लोगों के अलावा बहुत से ऐसे कोठा संचालक भी हैं, जिन्हें आयोग की ओर से समनन जारी किये गए थे, लेकिन वो आयोग में पेश नहीं हुए. इसके बावजूद अगर कोठा मालिक आयोग में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा.

Advertisement

इस मसले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिंद ने कहा कि जीबी रोड के कोठों पर अक्सर नाबालिग लड़कियों को लाकर बेचा जाता है और 30-30 लोग उनका यौन शोषण करते हैं. जब पुलिस वहां पर रेड करती है तो असली मालिक कभी सामने नहीं आते, बल्कि कोठों के संचालक व संचालिकाएं ही पकड़े जाते हैं जो बाद में कोठो के असली मालिक न होने की वजह से कोर्ट से छूट जाते हैं.

मानव तस्करी का अड्डा बन चुके जीबी रोड के असली मालिकों तक पहुंचने के लिए दिल्ली महिला आयोग ने यह मुहिम चलाई है ताकि जब जीबी रोड से कोई नाबालिग लड़की मिले तो कोठों के असली मालिकों को गिरफ्तार किया जा सके और उन्हें कड़ी सजा दिलाई जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement