Advertisement

दिल्ली में बेकाबू BMW ने दो वाहनों को मारी टक्कर, MP के पूर्व विधायक कर रहे थे ड्राइव, FIR

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की देर रात एक की टक्कर के बाद एक, कई वाहन हादसे का शिकार हो गए. एक बेकाबू BMW कार ने दो वाहनों को टक्कर मार दी जिसके बाद वे वाहन भी दूसरे वाहनों से जा टकराए. इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए हैं. हादसे के वक्त BMW कार मध्य प्रदेश के सागर से पूर्व विधायक सुनील जैन ड्राइव कर रहे थे.

हादसे में वाहनों के परखच्चे उड़े हादसे में वाहनों के परखच्चे उड़े
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की देर रात एक भीषण हादसा हो गया. गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर बेकाबू BMW कार ने दो वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे के वक्त BMW कार मध्य प्रदेश के सागर से पूर्व विधायक सुनील जैन ड्राइव कर रहे थे. इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर रात के समय ट्रैफिक सामान्य था. वाहनों की आवाजाही का क्रम सामान्य चल रहा था. इसी बीच अचानक एक बीएमडब्ल्यू कार ने सामने जा रही वैगन आर कार को पीछे से टक्कर मार दी. बीएमडब्ल्यू की टक्कर के बाद वैगन आर चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा. अनियंत्रित हुई वैगन आर कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी.

बीएमडब्ल्यू कार ने वैगन आर कार के बाद किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) को टक्कर मार दी. बीएमडब्ल्यू की टक्कर लगने के बाद किआ सेल्टॉस भी दूसरी कार से जा भिड़ी. हादसा इतना भयावह था कि हादसे का शिकार हुई सभी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.

हादसे के वक्त बीएमडब्ल्यू कार मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक सुनील जैन ड्राइव कर रहे थे. सुनील जैन मध्य प्रदेश के सागर से विधायक रहे हैं. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के संबंध में जानकारी ली. पुलिस ने इस घटना को लेकर आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement