Advertisement

अब डिजिटल होंगे दिल्ली के सभी पुलिस थाने

केंद्र सरकार की पहल पर दिल्ली पुलिस के सभी थाने डिजिटल बनाए जाएंगे. दिल्ली में पार्लियामेंट स्ट्रीट लुटियंस जोन का पहला वाई-फाई थाना होगा. बुधवार को दिल्ली के उप राज्यपाल इसका उद्घाटन करेंगे.

पा‍र्लियामेंट स्ट्रीट थाना पा‍र्लियामेंट स्ट्रीट थाना
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

केंद्र सरकार की पहल पर दिल्ली पुलिस के सभी थाने डिजिटल बनाए जाएंगे. दिल्ली में पार्लियामेंट स्ट्रीट लुटियंस जोन का पहला वाई-फाई थाना होगा. बुधवार को दिल्ली के उप राज्यपाल इसका उद्घाटन करेंगे.

प्रयोग के तौर पर नई दिल्ली जिले के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना को मॉडल थाना बनाया गया है. इसके तहत अब थाने में 3 के बजाये 7 इंस्पेक्टर्स तैनात किये जाएंगे. कुल 40 ऑफिसर्स की देख-रेख में ये मॉडल थाना काम करेगा. जंतर-मंतर के ठीक बगल में होने पर एक इंस्पेक्टर के जिम्मे पुलिस की तैनाती का काम होगा.

Advertisement

प्रोटेस्ट करने वालों के लिए खास काउंसलिंग रूम होगा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये थाना 24 घंटे वाई-फाई से लैस होगा और जिन ऑफिसर्स को तैनात किया जाएगा वे सभी डायरेक्ट भर्ती से आए हुए होंगे और सभी 8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे.

महिलाओं से पूछताछ के लिए अलग केबिन होगा
इस स्मार्ट पुलिस स्टेशन के बीट स्टाफ को इलाके में ही मौजूद रहने की आज़ादी होगी और इसके अलावा और कोई काम असाइन नही होगा. थाने का लोअर स्टाफ भी लैपटॉप से लैस होगा. थाने का खुद का सॉफ्टवेयर विकसित किया जाएगा, जिससे शिकायत करने वाले को कंप्लेन की डिजिटल कॉपी तुरंत मिल जाए.

गौरतलब है कि दिल्ली में पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए कई तरह के सुधार किए जा रहे हैं. इसके पहले राजधानी में पुलिस पेट्रोलिंग सिस्टम में सुधार लाने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपने पेट्रोलिंग बाइक में जीपीएस सिस्टम लगवाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement