Advertisement

Ghazipur Landfill Fire: दिल्ली में दहकता कूड़े का पहाड़, आग की लपटें और धुएं का गुबार... 5 Video में देखें गाजीपुर लैंडफिल साइट की भीषण आग

दिल्ली में गाजीपुर, भलस्वा और ओखला तीन प्रमुख लैंडफिल साइट्स हैं. इन कचरों के ढेर में आग लगना कोई नई बात नहीं है. हर साल गर्मियों के मौसम में जैसे ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है तो लैंडफिल साइट में आग लग जाती है, जिससे आस-पास रहने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार शाम से ही लगी आग अबतक धधक रही है. इस आग की वजह से आसपास के इलाके में जहरीली गैस फैल गई है, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. लैंडफिल साइट पर आग इतनी तेज लगी कि धुएं का गुबार आसमान छू रहा था. इस जहरीले धुएं से न केवल दिल्ली वालों बल्कि उससे सटे नोएडा और गाजियाबाद वालों को भी दिक्कत हो रही है. 

Advertisement

लैंडफिल साइट पर आग बुझाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां लगी हुई हैं. पूरी रात आग पर काबू पाने की कोशिश होती रही हालांकि अबतक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. कई हिस्सों में आग रुक-रुककर धधक रही है. यहां अभी भी धुएं का गुबार उठ रहा है. 

 

दिल्ली में गाजीपुर, भलस्वा और ओखला तीन प्रमुख लैंडफिल साइट्स हैं. इन कचरों के ढेर में आग लगना कोई नई बात नहीं है. यहां हर साल गर्मियों के मौसम में जैसे ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है तो लैंडफिल साइट में आग लग जाती है, जिससे आस-पास रहने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.  

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें शाम पांच बजकर  22 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया था. उस पर काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस मामले में स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है. वहीं दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि ये आग लैंडफिल में पैदा हुई गैस के कारण लगी है. 

Advertisement

दिल्ली में कचरे का प्रबंधन नगर निगम के अंडर में आता है. एमसीडी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बीते साल 31 दिसंबर तक गाजीपुर लैंडफिल साइट को खाली कराने का वादा किया था, जो अबतक पूरा नहीं हो पाया है.  

AAP डिप्टी मेयर ने कही ये बात 

वहीं AAP के डिप्टी मेयर अली मोहम्मद इकबाल ने X पर लिखा, "गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आगजनी का मामला सामने आने के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों को आग पर जल्द काबू पाने के निर्देश दिए. गर्मी और मौसम में ड्राइनेस की वजह से आग लगी है. आग पर काबू पाने के लिए 5 एक्स्कवेटर और अधिक दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं." 

जब केजरीवाल पहुंचे थे लैंडफिल साइट 

साल 2022 के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने तीनों लैंडफिल साइट को दिल्ली से खत्म करने की गारंटी दी थी. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सीएम केजरीवाल दलबल के साथ गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने पहुंचे थे. हालांकि अभी केजरीवाल जेल में हैं और दिल्ली में मेयर का चुनाव भी है. इसलिए बीजेपी लैंडफिल साइट में लगी आग का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement