Advertisement

दिल्ली वालों को AC इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, राजघाट डिपो से सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया रवाना

नए साल पर दिल्ली वालों को 50 इलेक्ट्रिक एसी बस का तोहफा मिला है. इन बसों को राजघाट डिपो से सीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि इस साल हम एक हजार 500 और इलेक्ट्रिक बसें खरीदने जा रहे हैं. इन बसों में यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है.

CM ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना CM ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को नए साल पर 50 नई लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक एसी बस का तोहफा दिया है. राजघाट डिपो से सीएम ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया. ये बसें सात रूटों पर चलाई जाएंगी.

सभी बसों में जीपीएस, सीसीटीवी और व्हील चेयर आदि की सुविधा होगी. साथ ही महिलाओं के लिए पिंक सीट, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए 4 सीटें उपलब्ध रहेंगी. इन बसों से प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी.

Advertisement

इन सभी इलेक्ट्रिक बसें को रोहिणी सेक्टर 37 डिपो से सात अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा. यह 12 मीटर लंबी लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें हैं. इन बसों में यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है. 

पहले नहीं थी दिल्ली की सड़कों पर इतनी बसें : CM केजरीवाल

बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अब दिल्ली के अंदर 300 इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बसें हो गई हैं. बहुत कम समय में ही हम लोगों ने इतनी सारी इलेक्ट्रिक बसें अधिग्रहित कर ली हैं. दिल्ली में अब कुल 7 हजार 379 बसें हो गई हैं. आज से पहले कभी भी दिल्ली की सड़कों पर इतनी बसें नहीं थीं." 

उन्होंने आगे कहा, "बीच में कई सालों तक दिल्ली में नई बसें खरीदी नहीं गई थी. मुझे याद है, हमें भी कहा गया कि इतने साल हो गए और बसें नहीं खरीदी गई हैं. एक कहावत है कि भगवान जब देता है, तो छप्पर फाड़ कर देता है. वैसे ही दिल्ली सरकार, जब काम करना शुरू करती है, तो छप्पर फाड़ कर काम करना शुरू करती है." 

Advertisement

1,500 इलेक्ट्रिक बसें और खरीदने की योजना
 
सीएम ने कहा, "DMRC भी 100 इलेक्ट्रिक बसों को चलाता है. मगर, इन बसों को डीएमआरसी ठीक से चला नहीं पा रहा है. दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी की 100 बसों को टेकओवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस साल हम 1,500 इलेक्ट्रिक बसें और खरीदने जा रहे हैं. 

दिसंबर तक चलेंगी 480 फीडर बसें 

दिल्ली सरकार ने हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के 100 इलेक्ट्रिक बसों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है. इन 100 ई-बसों के अलावा दिल्ली सरकार डीएमआरसी के फीडर रूट के लिए 380 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी. इस तरह दिसंबर 2023 तक दिल्ली सरकार की दिल्ली में कुल 480 फीडर बसों को चलाने की योजना है.

इन सात रूटों पर दौड़ेंगी 50 नई लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें  

सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देशानुसार परिवहन विभाग इन 50 इलेक्ट्रिक बसों को सात अलग-अलग रूटों पर चलाएगा. इनमें से 48 बसों के लिए रूट निर्धारित किया गया है, जबकि 2 बसों को रिजर्व में रखा गया है. 

  1. रूट संख्या-165 पर 7 बसें चलेंगी. ये शाहबाद डेयरी से आनंद विहार आईएसबीटी तक जाएंगी.
  2. रूट संख्या-879 पर 5 बसें चलेंगी. ये बसें शाहबाद डेयरी से सागरपुर तक चलेंगी.
  3. रूट संख्या-901 पर 6 बसें चलेंगी. ये मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक से नई दिल्ली कमला मार्केट तक जाएंगी.
  4. रूट संख्या-957 पर 7 बसें चलेंगी. ये रोहिणी सेक्टर-22 टर्मिनल से शिवाजी स्टेडियम तक जाएंगी. 
  5. रूट संख्या-971 पर सबसे अधिक 16 बसें चलेंगी. ये बसें रोहिणी सेक्टर 1 अवंतिका से चलकर आनंद विहार आईएसबीटी तक जाएंगी.
  6. रूट संख्या-990A पर दो बसें चलेंगी. बसें रोहिणी सेक्टर-25 (दीप विहार) से शिवाजी स्टेडियम तक जाएंगी.
  7. रूट संख्या- 990 एक्सटेंशन पर 5 बसें चलेंगी. बसें रोहिणी सेक्टर-25 (पॉकेट सी) से शिवाजी स्टेडियम तक जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement