Advertisement

'वीडियो कॉल रिसीव करते ही लड़की...' सेक्सटॉर्शन के शिकार बुजुर्ग ने बताई पूरी कहानी, डरकर ट्रांसफर किए 98 हजार

दिल्ली पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग (sextortion gang) के एक ठग को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया है. यह आरोपी पीड़ितों को वॉट्सएप पर कॉल करता था. कॉल रिसीव होने के बाद लड़कियों के वीडियो प्ले करके स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेता था, फिर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलता था.

सेक्सटॉर्शन रैकेट के निशाने पर बुजुर्ग. (Representational image) सेक्सटॉर्शन रैकेट के निशाने पर बुजुर्ग. (Representational image)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

बुजुर्ग नागरिकों को सेक्सटॉर्शन (sextortion) के जाल में फंसाकर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को शाहदरा पुलिस ने अरेस्ट किया है. ये आरोपी बुजुर्ग नागरिकों को वीडियो कॉल करता था. कॉल पर दूसरी तरफ या तो आरोपी की महिला मित्र होती थी, जो कॉल रिसीव होने के साथ ही अपने कपड़े हटा देती थी या फिर आरोपी कोई अश्लील वीडियो प्ले कर देता था. इसके बाद वो सामने वाले के चेहरे के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल करता था.

Advertisement

वीडियो रिकॉर्डिंग (video recording) के बाद आरोपी सबसे पहले अलग सिम कार्ड से पीड़ित को वॉट्सअप कॉल करता था और खुद को अधिकारी बताकर डराने की कोशिश करता था. पीड़ित से कहता था कि अगर रुपये नहीं दिए गए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि ऐसे केस में कई बार बुजुर्ग घबराकर आरोपी को पैसे दे देते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 71 साल का डॉक्टर सेक्सटॉर्शन का शिकार, लड़की ने आधी रात वीडियो कॉल कर वसूले थे 8 लाख, पुलिस के हत्थे चढ़े जालसाज

शाहदरा पुलिस थाने में गैंग के शिकार बुजुर्ग ने शिकायत की. इस शिकायत में कहा गया कि उनके नंबर पर एक वीडियो कॉल आया. जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक स्क्रीन पर एक लड़की ने कपड़े उतारने शुरू कर दिए. कुछ समय बाद किसी ने कॉल कर खुद को अधिकारी बताया और वीडियो वायरल न करने के बदले 98 हजार रुपये ले लिए.

Advertisement

इस शिकायत पर पुलिस ने सभी नंबरों की डिटेल निकाली तो पता चला कि एक मोबाइल मेवात के नूह इलाके में एक्टिव है, जिसके बाद पुलिस ने रेड करके सचिन नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सचिन के पास से मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने की छापेमारी

जांच के दौरान IMEI के टेक्निकल एनालिसिस से पता चला कि एक सिम मेवात जिले के निवाना गांव में एक्टिव है. इसके बाद एसआई श्वेता शर्मा ने टीम के साथ आईएमईआई ट्रैकिंग से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो साइबर धोखाधड़ी के नेटवर्क में उसकी संलिप्तता की बात सामने आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement