Advertisement

'हम वोट नहीं देंगे, कोई उम्मीदवार इधर ना आए', MCD चुनाव का यहां क्यों हो रहा बहिष्कार?

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गोकलपुरी वार्ड के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. ये लोग बीजेपी पार्षद से नाराज हैं. इनका साफ कहना है कि 4 दिसंबर को होने वाली वोटिंग में ये लोग हिस्सा नहीं करेंगे और किसी भी उम्मीदवार को वहां प्रचार नहीं करने देंगे.

गोकलपुरी वार्ड के लोग कर रहे चुनाव का बहिष्कार गोकलपुरी वार्ड के लोग कर रहे चुनाव का बहिष्कार
Vishnu Rawal
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

दिल्ली में इस वक्त MCD चुनाव का खुमार है. पार्टियां प्रचार में जुटी हैं, उम्मीदवार जीतने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं और जनता भी किसको वोट करना है, इसका मन बना रही है. लेकिन इस बीच एक सीट ऐसी भी है जहां माहौल दूसरा है. वहां गली में बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं जिन पर साफ लिखा है कि वे लोग MCD चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.

Advertisement

हम यहां बात कर रहे हैं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गोकलपुरी इलाके (वार्ड नंबर 239) की. यहां मौजूद लोग मौजूदा पार्षद और विधायक से नाराज हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों ने ही उनके इलाके के लिए कोई काम नहीं किया है.

चुनाव से पहले गोकलपुरी वार्ड के स्थानीय नागरिकों की इस चेतावनी से सभी पार्टियों के उम्मीदवारों में हलचल है. बीजेपी की मौजूदा पार्षद मामले में डैमेज कंट्रोल की स्थिति में देखी जा रही हैं, वहीं AAP और कांग्रेस के उम्मीदवार इसे मौके के तौर पर देख रहे हैं. लेकिन चुनाव बहिष्कार का ऐलान करने वाले लोग दावा कर रहे हैं कि वे इस बार किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं करेंगे. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि करीब 2 हजार वोटर ऐसे हैं जिन्होंने मतदान नहीं करने का फैसला किया है.

Advertisement

चुनाव का विरोध क्यों हो रहा?

गोकलपुरी वार्ड की बात करें तो ये इलाका तीन हिस्सों में बंटा है. पहला हिस्सा गोकलपुरी मेन मार्केट वाला है. दूसरा हिस्सा गोकलपुर कहलाता है. तीसरे हिस्से में अमर कॉलोनी का कुछ भाग आता है. चुनाव बहिष्कार की चेतावनी गोकलपुर की जनता ने दी है.

गोकलपुर के निवासियों का दावा है कि पिछले 18 साल से वहां की सड़क नहीं बनी है. इसके अलावा सीवर का काम भी अधूरा छोड़ दिया गया है. इसकी वजह से सड़क पूरी उबड़-खाबड़ है. नालों की भी सफाई नहीं होती. बारिश के वक्त में तो इलाका पूरी तरह ही डूब जाता है. इसके अलावा इलाके के पार्क की स्थिति भी खराब है, जिसको बैड एलिमेंट्स ने अपना अड्डा बना लिया है.

दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क से सटे इस इलाके का हाल देखकर सच में हैरानी होती है. जब हम इस इलाके में पहुंचे तो सड़कों की दयनीय स्थिति देखने को मिली. ज्यादातर लोगों का कहना था कि 18 सालों से वहां सड़क निर्माण नहीं हुआ है. लोगों का आरोप है कि जब भी वे लोग मौजूदा पार्षद निर्मला जाटव को अपनी परेशानी बताते तो वे कहती कि आप लोगों ने मुझे वोट नहीं दिया था, इसलिए मैं उस इलाके में काम नहीं करवाऊंगी.

Advertisement

गोकलपुरी का क्या है चुनावी समीकरण?

MCD चुनाव में गोकलपुरी सीट से पांच उम्मीदवार खड़े हैं. ये सीट शेड्यूल कास्ट वुमन रिजर्व है. सीट पर 70 हजार के करीब वोटर बताए जाते हैं. यहां राजपूत, गुर्जर, ब्राह्मण और वाल्मीकि समाज की संख्या ज्यादा है.

कुल उम्मीदवार
पार्टी नाम
कांग्रेस सविता देवी
बीजेपी निर्मला जाटव
AAP सोमवती
BSP कमलेश
निर्दलीय प्रियंका

फिलहाल मौजूदा पार्षद निर्मला जाटव को बीजेपी ने इस बार फिर टिकट दिया है, उनसे जनता नाराज दिख रही है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवती चौधरी को टिकट दिया है जो पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थीं. उनके पति बलराज चौधरी भी इलाके से पार्षद रह चुके हैं. AAP से पहले वह बहुजन समाज पार्टी में थे.

इसके अलावा कांग्रेस ने सविता देवी को खड़ा किया है. सविता को इलाके से पार्षद रह चुकीं विमला शर्मा का समर्थन मिला है. विमला का दावा है कि उनके कार्यकाल में ही गोकलपुर में सड़क निर्माण हुआ था और नाराज वोटर उनके कहने पर कांग्रेस को वोट देने को राजी हो जाएंगे. हालांकि, नाराज वोटर लगातार चेतावनी दे रहे हैं.

नाराज वोटर पर क्या बोले उम्मीदवार

गोकलपुर की नाराज जनता को मनाने की क्या कोशिश हो रही है, इस पर भी हमने उम्मीदवारों से बात की. कांग्रेस प्रत्याशी की तरफ से कहा गया कि विमला शर्मा का समर्थन मिलने के बाद वे नाराज वोटर उनके साथ आ सकते हैं और वे उन सड़कों का निर्माण करवाएंगी.

Advertisement

दूसरी तरफ AAP उम्मीदवार सोमवती चौधरी के पति बलराज ने आजतक से कहा कि नाराज वोटर्स को वह मनाने के लिए जाएंगे और उनको उम्मीद है कि वे लोग मान जाएंगे. हालांकि, उन्होंने इसे छोटा मुद्दा बताने की कोशिश भी की. उनका कहना था कि सिर्फ एक गली का इलाका है जहां लोग वोट नहीं डालने की बात कह रहे.

हमने इस मामले में बीजेपी की निर्मला जाटव से भी बात करने की कोशिश की. लेकिन वह प्रचार में व्यस्त दिखीं. उनके बेटे ने सफाई में कहा कि फंड की कमी के चलते सड़क नहीं बन पाई. उन्होंने विधायक पर भी आरोप लगाए. वे बोले कि सीवर का काम विधायक के अंडर आता है. विधायक ने सीवर का काम आधे में छोड़ दिया, जिसकी वजह से काम रुका रहा. फिर पार्षद फंड की कमी के चलते सड़क निर्माण नहीं हो पाया.

हालांकि, वार्ड 239 में घूमकर जब हमने देखा तो पाया कि तीन हिस्सों में बंटे एरिया के बीच वाले हिस्सा यानी गोकलपुर में ही विकास की कमी है. क्योंकि इसी वार्ड के अमर कॉलोनी में, जहां बीजेपी पार्षद का घर और दफ्तर दोनों है वहां सड़क अच्छी हैं. गोकलपुरी मार्केट वाली सड़क जहां AAP उम्मीदवार के पति और पूर्व पार्षद चौधरी बलराज और कांग्रेस प्रत्याशी का घर है वहां भी सड़कों की स्थिति ठीक-ठाक है. यानी गोकलपुर में सड़क निर्माण, सीवर की समस्या का समाधान नहीं होने की वजह यहां कम वोटों का होना भी हो सकता है, जिसपर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement