
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी प्रयासों के बीच दिल्ली के लिए राहत की खबर है. दिल्ली में नए कोरोना केस में बड़ी गिरावट दिख रही है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 954 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1784 मरीज ठीक हुए हैं.
आंकड़ों को देखा जाए तो 27 मई के बाद पहली बार 24 घंटे के अंदर 1000 से कम मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 1,23,747 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. एक अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 1784 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 1,04,918 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 35 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना वायरस की चपेट में आने से दिल्ली में अब तक 3663 मरीजों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में कुल एक्टिव मामले 15,166 हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अब तक 8,30,459 कोरोना टेस्ट
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4177 RT-PCR टेस्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 7293 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. यानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 11,470 टेस्ट हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 8,30,459 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. अभी 8379 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में रिकवरी रेट 84.78% है जबिक कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 2.96% फीसदी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें