Advertisement

दिल्लीः स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ का संदिग्ध आरोपी हिरासत में लिया

दिल्ली के भजनपुरा में सरकारी स्कूल में एक शख्स घुसा था, उसने बच्चों से कपड़े उतारने के लिए कहा. साथ ही गलत हरकत की. हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST
  • 30 अप्रैल को हुई थी यह घटना
  • आरोपी मेंटल डिस्टर्ब बताया जा रहा

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक सरकारी स्कूल में एक अज्ञात शख्स ने छात्राओं के साथ गलत हरकत की थी. बताया जा रहा था कि आरोपी ने स्कूल में बच्चियों के साथ गलत हरकत की थी. इतना ही नहीं, आरोपी ने बच्चों को डरा-धमकाकर कपड़े उतारने के लिए कहा था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्चियों के बयान के आधार पर आरोपी का स्केच जारी किया गया था. इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई. मसलन, आरोपी अब पुलिस की हिरासत में है. दरअसल ये घटना 30 अप्रैल को हुई थी. आरोपी स्कूल में दाखिल हुआ और चौथी क्लास में घुस गया था. वहां जाकर उसने बच्चियों के साथ गलत हरकत की थी.

इतना ही नहीं, आरोपी ने बच्चों को डरा-धमकाकर कपड़े उतारने के लिए कहा था. इतना ही नहीं, आरोपी ने क्लास में टॉयलेट भी किया. ये सब हरकत करने के बाद वो वहां से फरार हो गया. 

इस घटना के बाद बच्चियों ने स्कूल टीचर को आरोपी और उसकी हरकतों के बारे में बताया तो उसने नजर अंदाज कर दिया. इसके बाद जब बात पुलिस तक पहुंची तो आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. अब पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि आरोपी मेंटली डिस्टर्ब है. वारदात वाले दिन उसने ओरेंज कलर की टीशर्ट पहन रखी थी. वहीं इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement