Advertisement

'Indian Variant' नाम के प्रयोग पर केंद्र की सख्ती, सोशल मीडिया कंपनियों को निर्देश- तत्काल हटाएं ऐसे कंटेंट

आईटी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पत्र लिखकर कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी किसी भी रिपोर्ट में 'इंडियन वेरिएंट' शब्द को कोरोनावायरस के B.1.617 वेरिएंट के साथ नहीं जोड़ा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • आईटी मंत्रालय ने लिखा पत्र
  • सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे भ्रामक कंटेंट

देश भर में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रामक पोस्ट शेयर की जा रही हैं. इसी बीच के सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से कहा है कि वे अपने प्लेटफॉर्म से किसी भी ऐसे कंटेंट को तुरंत हटा दें जो कोरोनवायरस के 'इंडियन वेरिएंट' शब्द का उपयोग करता है या संदर्भित करता है. ताकि COVID-19 से जुड़ी फेक न्यूज़ पर अंकुश लगाया जा सके. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, आईटी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पत्र लिखकर कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी किसी भी रिपोर्ट में 'इंडियन वेरिएंट' शब्द को कोरोनावायरस के B.1.617 वेरिएंट के साथ नहीं जोड़ा है.

जानकारी के मुताबिक इस संबंध में शुक्रवार को आईटी मंत्रालय द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर गलत बयान शेयर किये जा रहे हैं. जिसके मुताबिक कोरोनावायरस का एक 'इंडियन वेरिएंट' सभी देशों में फैल रहा है.

मामले को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 12 मई को जारी की गयी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा गया है कि वो अपने प्लेटफॉर्म से उन सभी कंटेंट को तत्काल हटा दें, जो आपके प्लेटफॉर्म से कोरोनवायरस के 'इंडियन वेरिएंट' का नाम, संदर्भ या अर्थ देते हैं.

Advertisement

इससे पहले, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरोनावायरस से संबंधित झूठी खबरों/गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में सलाह जारी की थी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement