Advertisement

Delhi Crime: नाबालिग पोते ने बुजुर्ग दादी को उतारा मौत के घाट, फिर अलमारी से चुराए 14 हजार रुपये

Delhi Crime: दादी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी नाबालिग पोते और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. पोते ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जब दादा अपनी पेंशन लेने घर से निकले थे तो उसने अपने दोस्त को बुलाया. फिर दादी हर प्यारी पर कंबल डाला और बेलन से हमला किया और उनकी मौत हो गई.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
अरविंद ओझा
  • नॉर्थ ईस्ट दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग ने कुछ पैसों के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी बुजुर्ग दादी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की. 

पुलिस के मुताबिक 19 जनवरी को जीटीबी एनक्लेव में रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग ने इलाके के पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दी थी कि वो 77 साल की पत्नी हर प्यारी के साथ रहते हैं. 18 जनवरी की दोपहर 2 बजे उनका पोता घर था. इसके बाद वो दादी पोते को छोड़कर वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए सुंदर नगरी चले गए. 

Advertisement

पोते ने दोस्त के साथ मिलकर की दादी की हत्या

जब वो शाम करीब चार बजे घर लौटे तो उन्होंने पोते से चाय बनाने लिए कहा. इस दौरान उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी बेहोश है. तुरंत वो अपनी पत्नी को पास के जीवन ज्योति अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने हर प्यारी कोमृत घोषित कर दिया.

जब वो बुजुर्ग पत्नी की लाश को लेकर अपने घर लौटे और रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी. थोड़ी देर बाद बुजुर्ग ने अपनी अलमारी की जांच की तो देखा कि अलमारी से 14 हजार रुपये गायब थे. इस पर बुजुर्ग को शक हुआ और उन्होंने अपने पोते से पूछना शुरू कर दी, उनके पोते ने रोते हुए खुलासा किया कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर दादी हर प्यारी की हत्या कर दी थी.

पुलिस ने दोनों नाबालिगों को किया अरेस्ट 

Advertisement

दादी की हत्या उन्होंने इसलिए की क्योंकि वो अलमारी से पैसे चुराना चाहते थे. 
पोते ने पूछताछ में बताया की जब दादा अपनी पेंशन लेने घर से निकले थे तो उसने अपने दोस्त को बुलाया. फिर दादी हर प्यारी पर कंबल डाला और बेलन से मारकर हत्या कर दी. जिससे दादी बेहोश हो गई और उन्होंने अलमारी में रखे रुपये निकाल लिए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement