Advertisement

दिल्ली में बढ़ा ग्रीन कवर! पौधों की जीवित रहने की दर का होगा थर्ड पार्टी ऑडिट

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागों से वृक्षारोपण की डिटेल प्राप्त करें कि पौधे कहां कहां लगाए गए हैं. वृक्षारोपण अभियान के तहत दिल्ली में लगाए गए पौधों की जीवित रहने की दर की जांच करने के लिए सभी संबंधित विभागों को थर्ड पार्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. 

दिल्ली में बढ़ा ग्रीन कवर दिल्ली में बढ़ा ग्रीन कवर
पंकज जैन
  • नई दल्ली,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

दिल्ली में जहां साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसदी था, जो साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है. साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है. केजरीवाल सरकार का दावा है कि दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर) में काफी इजाफा देखा गया है. दिल्ली सरकार ने इस साल वृक्षारोपण महाअभियान के तहत लगभग 43 लाख पौधे लगाने या वितरण का लक्ष्य रखा था. अभी तक 47 लाख पौधे लगाए या वितरित किए जा चुके हैं.

Advertisement

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वन विभाग द्वारा 10 लाख 80 हजार, डीडीए द्वारा 5 लाख 47 हजार, एमसीडी द्वारा 5 लाख 23  हजार, शिक्षा विभाग द्वारा 2 लाख 73 हजार, डीएसआईआईडीसी द्वारा 42 हजार, डूसिब द्वारा 13 हजार, पीडब्लूडी द्वारा 3 लाख 86 हजार,  सीपीडब्लूडी द्वारा 30 हजार, एनडीएमसी द्वारा 7 लाख 57 हजार, दिल्ली जल बोर्ड द्वारा एक लाख 3 हजार, उत्तरी रेलवे द्वारा 26 हजार, दिल्ली कंटोनमेंट बोर्ड द्वारा 16 हजार,  एनडीपीएल द्वारा 12 हजार और बीएसईएस द्वारा 30 हजार पौधे लगाए गए हैं. इसके अलावा लगभग 8 लाख पौधों का वितरण किया गया है.    

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागों से वृक्षारोपण की डिटेल प्राप्त करें कि पौधे कहां कहां लगाए गए हैं. वृक्षारोपण अभियान के तहत दिल्ली में लगाए गए पौधों की जीवित रहने की दर की जांच करने के लिए सभी संबंधित विभागों को थर्ड पार्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. वृक्षारोपण के विशेष अभियान को लेकर 21 फ़रवरी को सभी संबंधित विभाग और एजेंसीओं के उच्च अधिकारियों के साथ दिल्ली सचिवालय में बैठक की जाएगी.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement