Advertisement

नोटबंदी के डेढ़ महीने बाद आज तक की ATM यात्रा!

नोटबंदी के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से 50 दिन की मोहलत मांगी और लोगों को विश्वास दिलाया कि 50 दिन बाद हालात सामान्य हो जाएंगे. लगभग डेढ़ महीना यानी 45 दिन बाद दिल्ली आज तक के संवादाताओं ने अलग-अलग जगहों पर एटीएम की कतारों का जायज़ा लिया.

एटीएम की कतारों का जायज़ा लिया एटीएम की कतारों का जायज़ा लिया
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:47 AM IST

नोटबंदी के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से 50 दिन की मोहलत मांगी और लोगों को विश्वास दिलाया कि 50 दिन बाद हालात सामान्य हो जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा था कि 50 दिन बाद लोगों को कैश की किल्लत नहीं सहनी होगी. लगभग डेढ़ महीना यानी 45 दिन बाद दिल्ली आज तक के संवादाताओं ने अलग-अलग जगहों पर एटीएम की कतारों का जायज़ा लिया.

Advertisement

सबसे पहला पड़ाव- कनॉट प्लेस
दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस जहां एक साथ 5 एटीएम मिले लेकिन कैश सिर्फ एक में था. बाकी के एटीएम बंद. अब ऐसे में चालू एटीएम में लोगों की कतार लाज़्मी है. सवाल यही है कि अगर बाक़ी के एटीएम भी काम कर रहे होते तो ये लाइन और छोटी होती और लोगों को राहत मिलती.

अगला पड़ाव- करोल बाग
यहां तीन एटीएम एक साथ मिले लेकिन लोगों के हताश चेहरों से साफ़ समझ आया कि ये एटीएम बंद पड़े हैं. लोगों की मानें तो इलाके में 5 एटीएम हैं लेकिन चलता एक भी नहीं. अगर कोई चल भी जाए तो उसमे लंबी लाइन होती है. अब नोटबंदी के डेढ़ महीने बाद भी इन खराब पड़े या कैशलेस एटीएम के लिए कौन ज़िम्मेदार है?

Advertisement

अगला पड़ाव- पहाड़गंज
पहाड़गंज मार्किट छोटे व्यापारियों का गढ़ है, इसीलिए यहां सिर्फ कैश से कारोबार चलता है. लेकिन विडम्बना देखिए मार्किट लेन में कुल 4 एटीएम हैं लेकिन बमुश्किल ही किसी एटीएम में पैसा डलता है. अब ऐसे में लोग सिर्फ कैश का इंतज़ार ही करते रहते हैं.

अगला पड़ाव- दरियागंज
दरियागंज में एक साथ 7 बैंको के एटीएम मिले लेकिन वहां भी एक ही परेशानी ख़राब और बंद पड़े एटीएम. यहा सिर्फ 1 ही एटीएम चालू हालत में मिला जिसमें कतार लाज़्मी है. दरअसल बंद पड़े एटीएम के लिए कोई कार्यवाई नहीं है.

अगला पड़ाव- सरिता विहार/ओखला
सरिता विहार मार्केट में भी एटीएम का हाल बेहाल है. यहां 5 एटीएम हैं लेकिन किसी में भी कैश नहीं मिला. वहीं बदरपुर में भी 6 एटीएम हैं लेकिन कैश किसी में नहीं. कुल मिलाकर एटीएम यात्रा का नतीजा ये निकला कि दिल्ली के कई एटीएम में 46 दिन के बाद भी कैश कि किल्लत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement