Advertisement

सिसोदिया को सफाई कर्मचारियों किया थैंक्यू लेकिन हड़ताल अभी भी जारी

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मिलने पहुंचे स्वतंत्र सफाई कर्मचारी संघ के लोग दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष संतलाल चंवरिया की अगुवाई में आए थे.

मनीष सिसोदिया मनीष सिसोदिया
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

राजधानी में चल रही हड़ताल के बीच सफाई कर्मचारियों का एक समूह सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मिलने पहुंचा, हाथ में गुलदस्ते और फूल मालाएं लेकर पहुंचे ये कर्मचारी, हडताली कर्माचारियों के उलट सिसोदिया से बड़ी गर्मजोशी से मिले. जिंदाबाद के नारे भी लगाए और सिसोदिया को सफाई कर्मचारियों की सैलरी का पैसा रिलीज़ करने के लिए थैंक्यू भी कहा. इस पूरी तस्वीर को देखकर लगा कि दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है और कर्मचारी खुश हो कर सरकार को धन्यवाद कर रहे हैं. ये सच भी था, लेकिन शायद आधा. क्योंकि इस तस्वीर के बाद भी दिल्ली की सड़कों पर बिखरे कूड़े के उठने की कोई सूरत नहीं बन रही है, क्योंकि सरकार से मिलने और धन्यवाद करने जो लोग पहुंचे, दरअसल वो हड़ताली कर्मचारियों से अलग समूह से संबधित थे.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मिलने पहुंचे स्वतंत्र सफाई कर्मचारी संघ के लोग दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष संतलाल चंवरिया की अगुवाई में आए थे. चंवरिया के मुताबिक सरकार ने 119 करोड़ रुपए सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह के लिए दिए हैं, इसीलिए वो सरकार को शुक्रिया कहने पहुंचे हैं. चंवरिया का दावा है कि हड़ताली कर्मचारियों के वो संपर्क में है और उन्होंने दावा किया कि अब हड़ताल खत्म हो जाएगी. सिसोदिया ने इन लोगों से बात की और बताया कि दिल्ली सरकार ने फिलहाल 119 करोड़ रुपये दिए हैं और ज़रूरत पड़ेगी तो सफाई कर्मचारियों की सैलरी के लिए और भी पैसे सरकार देगी, दिल्ली की जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा.

लेकिन साथ ही सिसोदिया ने आरोप लगाया कि एमसीडी पैसा बर्बाद करती है और दिल्ली सरकार के पैसे को गटर में बहा देती है, हमें तो पता ही नहीं था कि कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही है, सरकार की जानकारी में मामला तब आया जब सफाई कर्माचरियों ने हड़ताल शुरु कर दी. एमसीडी बताए कि दिल्ली सरकार से मिलने वाले पैसे का वो क्या करती है, कहां खर्च करती है.

Advertisement

इधर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की सैलरी के पैसे के मामले पर दिल्ली सरकार लगातार गलत बयानी कर रही है और पूरा पैसा कभी रिलीज़ नहीं करती. इसी वजह से बार-बार सफाई कर्मचारियों की सैलरी रुक जाती है, मनोज तिवारी के मुताबिक दिल्ली सरकार ने एमसीडी को आर्थिक रूप से कमजोर किया है.

हालांकि हड़ताली कर्मचारी संगठनों का कहना है कि वो सरकार के दावे से संतुष्ट नहीं है और हड़ताल वापस नहीं ली है, जो लोग उपमुख्यमंत्री से मिले हैं उनका हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारियों से कोई मतलब नहीं है. ज़ाहिर है सफाई की इस सियासत में अभी दिल्ली को और भी कूड़ा देखना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement