Advertisement

दिल्ली में जिम के मालिक की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए शूटर्स फायरिंग कर फरार

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक पर आए शूटर्स ने उन पर तीन से चार गोलियां चलाई. मृतक जिम मालिक का भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के सहयोगियों के शामिल होने का भी संदेह है. मृतक नादिर शाह के खिलाफ डकैती और हत्या की कोशिश के मामले में चल रहे थे.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में बाइक सवार हमलावरों ने एक जिम के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. कत्ल की इस वारदात को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर कैलाश के पॉश इलाके में दो बाइक सवार हमलावरों ने एक 35 साल के जिम मालिक की गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि ये गैंगवार में की गई हत्या हो सकती है. उन्होंने बताया कि हत्या के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा 'पकड़े गए दो लोगों पर शूटरों को हथियार मुहैया कराने का शक है. स्पेशल सेल की एक टीम उनसे आगे की पूछताछ कर रही है.' अधिकारी ने कहा कि मामले के संबंध में चार और लोगों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई लेकिन मुख्य शूटर अभी भी फरार है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा का हाथ होने की आशंका

पुलिस को हत्या में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के सहयोगियों के शामिल होने का भी संदेह है. मृतक नादिर शाह के खिलाफ डकैती और हत्या की कोशिश के मामले में चल रहे थे और उसका आपराधिक इतिहास भी था. वो ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में एक जिम का मालिक था. शाह का दुबई में भी कारोबार है और ऐसा कहा जा रहा है कि वो दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों को भी जानता था.

Advertisement

उनके परिवार में उनकी मां और दो भाई हैं. मृतक शाह के पिता अफगानिस्तान के रहने वाले थे और कई साल पहले दिल्ली आ गए थे. सूत्रों ने कहा कि घटना के समय, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, आतंकवाद निरोधी इकाई के कुछ अधिकारी भी जिम में मौजूद थे जहां वो एक मुखबिर से मिलने गए थे.

जिम मालिक का था आपराधिक इतिहास

इसी दौरान एक शख्स द्वारा की गई फायरिंग में शाह को तीन से चार गोलियां लगीं. पुलिस ने बताया कि वह अपने जिम के बाहर किसी से बात कर रहे थे तभी रात करीब 10.44 बजे उन्हें कई गोलियां मारी गईं. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें शाह को एक व्यक्ति से बात करते देखा जा सकता है, तभी हमलावरों में से एक उनकी ओर आया और करीब से गोलीबारी शुरू कर दी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement