Advertisement

Delhi Crime: शाहदरा में हार्डवेयर दुकानदार के सिर में डंडा मारकर हत्या, एक आरोपी अरेस्ट

दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक हार्डवेयर दुकानदार के सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह का अबतक पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

दिल्ली के शाहदरा इलाके से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां हार्डवेयर दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की गई. हत्या का आरोप बलबीर नगर के प्रॉपर्टी डीलर पर लगा है. पड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

मृतक की बेटी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता ऋषि कुमार की उम्र 50 साल थी. डंडा मारकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया. जिस वक्त उनके साथ यह घटना हुई मौके पर परिवार का सदस्य जितेंद्र कुमार नाम का एक शख्स भी मौजूद था. जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि ऋषि कुमार के पास मारुति एंटरप्राइजेज के प्रॉपर्टी डीलर प्रिंस का फोन आया था और उसने बलबीर नगर चौक पर ऋषि को कुछ सैनिटरी के काम के लिए बुलाया था. क्योंकि ऋषि नवीन शाहदरा में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे. 

हार्डवेयर दुकानदार की डंडा मारकर हत्या

जितेंद्र कुमार के मुताबिक ऋषि के पहुंचने के कुछ ही देर बाद अमित मदन नाम का एक शख्स वहां पर पहुंचा और उसने पहुंचते ही ऋषि को गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद अमित ने दुकान के अंदर से डंडा निकाल और उसे ऋषि के सिर पर दे मारा और बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद आरोपी अमित वहां से फरार हो गया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

घटना के तुरंत बाद ऋषि को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बता दे, मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन में खाना ऑर्डर करने के बाद देरी होने पर हुए झगड़े में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement