Advertisement

MCD चुनाव: टिकट नहीं मिलने के बावजूद BJP के चुनाव चिन्ह पर भरा पर्चा, पार्टी ने हरिओम गुप्ता को किया सस्पेंड

दिल्ली के चांदनी चौक, वार्ड नंबर 74 पर भाजपा के सिंबल पर दो प्रत्याशियों ने दावा ठोंक दिया. भाजपा नेता हरिओम गुप्ता ने इस सीट पर BJP के टिकट पर नामांकन कर दिया जबकि बीजेपी ने चांदनी चौक वॉर्ड- 74 से रविंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में BJP ने हरिओम गुप्ता पर सिंबल चोरी का आरोप लगाया और 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया.

BJP ने हरिओम गुप्ता को 6 साल के लिए किया सस्पेंड BJP ने हरिओम गुप्ता को 6 साल के लिए किया सस्पेंड
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर भाजपा में आपसी रार देखने को मिल रही है. दिल्ली के चांदनी चौक वार्ड नंबर 74 पर भाजपा के सिंबल पर दो प्रत्याशियों ने दावा ठोंक दिया. भाजपा नेता हरिओम गुप्ता ने इस विवाद को जन्म दिया है. हालांकि पार्टी ने अब हरिओम गुप्ता को 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. 

भाजपा ने हरिओम गुप्ता पर पार्टी सिंबल चोरी करने का आरोप लगाया है. बता दें कि बीजेपी ने चांदनी चौक वॉर्ड- 74 से रविंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया है. उन्हें ही पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए सिंबल भी दिया था. लेकिन, सोमवार को इसी वार्ड से दो नॉमिनेशन होने के बाद पता चला कि हरिओम गुप्ता ने भी पार्टी के सिंबल पर ही नामांकन भरा है.

Advertisement

पार्टी ने हरिओम गुप्ता को किया बाहर

यह बात सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया और अब उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है. यह मामला सुनने में ही अजीबोगरीब लग रहा है कि इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है. एक ही वार्ड से एक ही पार्टी और एक ही चुनाव चिह्न पर दो लोग आमने-सामने कैसे हो सकते हैं. हालांकि बीजेपी ने तभी से स्पष्ट किया है कि अधिकृत उम्मीदवार के अलावा जिस दूसरे उमीदवार के पास पार्टी का इलेक्शन सिंबल है, उसने सिंबल चोरी की है. 

बताते चलें कि भाजपा से नामांकन करने वाले हरिओम गुप्ता भी पार्टी के सक्रिय सदस्य थे और बीजेपी के लीगल टीम में भी शामिल थे.

4 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट

गौरतलब है कि दिल्ली में MCD चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं. दिल्ली में एक ही दिन में 250 वार्डों में वोट डाले जाएंगे. इन एमसीडी चुनावों का नतीजा 7 दिसंबर को आएगा. तीनों नगर निगमों के एक होने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले- पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC), दक्षिणी दिल्ली निगम (SCMC) और उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) में कुल 272 वार्ड थे. 

Advertisement

उल्लेखनीय है कि MCD में पिछले 15 सालों से बीजेपी का राज है. इस चुनाव में बीजेपी हो या आम आदमी पार्टी हो या फिर कांग्रेस हो. तीनों ही दल इन चुनावों को जीतने के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement