Advertisement

हरियाणा ने दिल्ली को पानी देने से किया इनकार

हरियाणा ने दिल्ली को मुनक नहर का पानी देने से मना कर दिया है. हरियाणा सरकार ने इस संबंध में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पत्र लिखा है.

मुनक नहर मुनक नहर
लव रघुवंशी/सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

हरियाणा ने दिल्ली को मुनक नहर का पानी देने से मना कर दिया है. हरियाणा सरकार ने इस संबंध में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पत्र लिखा है.

पत्र में मुनक नहर का पानी दिल्ली राज्य को देने में असमर्थता जताई गई है. इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने केजरीवाल पर जल वितरण की व्यवस्था नहीं मानने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement

हाल ही में हुए जाट आंदोलन के दौरान मुनक नहर को बुरी तरह से प्रभावित हुई थी, जिसके कारण कई दिनों तक दिल्ली में पानी की किल्लत हो गई थी.

पंजाब के पास दूसरों को देने के लिए पानी नहीं: केजरीवाल
बता दें कि हाल ही में केजरीवाल ने कहा था कि वे सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के खिलाफ हैं. पंजाब के पास इतना पानी नहीं है कि दूसरों को दिया जा सका. एसवाईएल नहर का कोई औचित्य ही नहीं है. उनके इस बयान का हरियाणा के नेताओं ने जमकर विरोध किया.

केजरीवाल के खिलाफ प्रस्ताव
केजरीवाल के बयान से खफा होकर हरियाणा विधानसभा में उनके खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पास किया गया. जबकि मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर हम दिल्ली के लिए पानी नहीं देंगे तो क्या करेंगे केजरीवाल?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement