Advertisement

उपहार सिनेमा के मालिक को जारी किया पासपोर्ट, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

किसी भी व्यक्ति पर अगर कोई भी पुलिस केस चल रहा होता है या वह दोषी ठहराया जाता है तो आमतौर पर उसका पासपोर्ट कोर्ट जब्त कर लेती है.

सुशील अंसल (फाइल फोटो-AP) सुशील अंसल (फाइल फोटो-AP)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

उपहार सिनेमा के मालिक सुशील अंसल का पासपोर्ट गलत तरीके से जारी करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने पासपोर्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में विदेश मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि वह अपने पासपोर्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठाए और उसकी रिपोर्ट हाई कोर्ट को दें.

साल 1997 में उपहार सिनेमा हॉल में लगी आग में 59 लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में सिनेमा हॉल के मालिक सुशील अंसल को निचली अदालत ने 2007 में ही दोषी ठहरा दिया था लेकिन उसके बावजूद भी पासपोर्ट अधिकारियों ने बिना कोर्ट की एनओसी के सुशील अंसल को पासपोर्ट जारी कर दिया.

Advertisement

क्या कहता है नियम

किसी भी व्यक्ति पर अगर कोई भी पुलिस केस चल रहा होता है या वह दोषी ठहराया जाता है तो आमतौर पर उसका पासपोर्ट कोर्ट जब्त कर लेती है. सुशील अंसल के मामले में भी यही हुआ लेकिन सुशील अंसल ने पासपोर्ट ऑफिस से रिन्यूअल के नाम पर दूसरा नया पासपोर्ट जारी करा लिया.

दिल्ली हाई कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान कहा जब पूरी दुनिया को पता था कि उपहार केस में सुशील अंसल मुख्य अभियुक्त है तो बिना कोर्ट की मंजूरी के पासपोर्ट अधिकारियों ने उसको नया पासपोर्ट कैसे जारी कर दिया. कोर्ट ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि 4 हफ्ते में अपनी जांच की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपे.

नीलम ने दायर की याचिका

सुशील अंसल के खिलाफ उपहार कांड में अपने दो बच्चों को गंवा चुकीं नीलम कृष्णमूर्ति ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी जिसमें कहा गया था कि गलत जानकारियां देकर नया पासपोर्ट गैरकानूनी तरीके से हासिल किया है.

Advertisement

जब भी किसी भी व्यक्ति को पासपोर्ट जारी किया जाता है तो उसे बताना होता है कि उसके खिलाफ कोई पुलिस केस चल रहा है या नहीं नीलम कृष्णमूर्ति का आरोप है कि सुशील अंसल ने पासपोर्ट ऑफिस को गलत हलफनामा दिया कि उसके खिलाफ कोई केस नहीं चल रहा है और उपहार के केस के बारे में तमाम जानकारी होने के बावजूद भी पासपोर्ट अधिकारियों ने भी उसे नया पासपोर्ट जारी कर दिया. 1997 में हुए उपहार कांड के बाद सुशील अंसल को तीन बार 2000, 2004 और फिर 2013 में पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से पासपोर्ट बुकलेट रिन्यू किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement