Advertisement

पीड़ित को ही परेशान करती है दिल्ली पुलिस, HC ने कमिश्नर से मांगा जवाब

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है और 24 अप्रैल से पहले इस मामले में कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली पुलिस के जवान (रॉयटर्स) दिल्ली पुलिस के जवान (रॉयटर्स)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

अक्सर आम जनता का कहना रहता है कि उसकी शिकायत दर्ज करने के बजाय पुलिस उसे ही उल्टा परेशान करना शुरू कर देती है. अगर किसी गंभीर मामले में एफआईआर दर्ज कराने की नौबत आए तो पुलिस शिकायतकर्ता को ही पुलिस थाने के दर्जनों चक्कर कटवा देती है. खासतौर से गरीब, अशिक्षित लोगों की शिकायतें रफा-दफा करने के आरोप पुलिस पर लगते रहते हैं.

Advertisement

इसी समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली के हर पुलिस थाने में एक परामर्शदाता नियुक्त किया जाए. दिल्ली पुलिस के मदद न करने पर यह परामर्शदाता जनता की परेशानियों को दूर करने और पुलिस और आम लोगों के बीच में कड़ी का काम करे.

बहरहाल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है और 24 अप्रैल से पहले इस मामले में कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. सरकार और पुलिस इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं और कोर्ट उससे कितना संतुष्ट होता है, उससे ही इस याचिका का भविष्य तय होगा.

इसके अलावा इस याचिका में अज्ञात शवों की वीडियोग्राफी को अनिवार्य करने के लिए भी कोर्ट से गुहार लगाई गई है. याचिका में कहा गया है के कई शवों की पहचान नहीं हो पाती और परिवार वाले वर्षों अपने परिजन को ढूंढने में लगा देते हैं. अगर इस तरह के मामलों में पुलिस के पास वीडियोग्राफी होगी तो परिवार वालों के लिए शव को पहचानना भी आसान होगा.

Advertisement

याचिका में खासतौर से एक गरीब व्यक्ति के बेटे की गुमशुदगी और फिर उसकी हत्या के बाद इस मामले में पुलिस के एफआईआर दर्ज ना करने की बात को विस्तार से बताया गया है. याचिकाकर्ता के वकील शशांक देव सुधीर ने 'आजतक' से कहा पुलिस महकमे में गरीब और निचले तबके के लिए संवेदनहीनता का अभाव है. ऐसे में हर पुलिस स्टेशन में परामर्शदाता की नियुक्ति से कई बड़े बदलाव पुलिस थानों में देखने को मिल सकते हैं. हालांकि यह परामर्शदाता दिल्ली सरकार नियुक्त करे या दिल्ली पुलिस को लेकर याचिका स्पष्ट नहीं करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement