Advertisement

कोरोना में डावांडोल होते अस्पताल, तैयारियों का जायजा लेने निकले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के संकट पर हर्षवर्धन ने कहा है कि वे देश की स्वास्थ्य सुविधाओं और उनकी तैयारियों का जायजा लेने लिए अलग-अलग अस्पतालों का दौरा करेंगे. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (file photo) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (file photo)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली ,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • देश में अस्पतालों की लड़खड़ाती स्थिति
  • अस्पतालों के दौरे पर निकले स्वास्थ्य मंत्री
  • पहला दौरा दिल्ली के एम्स अस्पताल का किया

बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 2,16, 850 नए मामले सामने आए हैं वहीं 1185 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई, ये लगातार दूसरा दिन है जब दो लाख से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. ऐसे में देश की स्वास्थ्य सुविधाएं भी डांवाडोल होने लगी हैं, लोगों को न वेंटिलेटर मिल रहे हैं न ऑक्सीजन मिल रही है, न अस्पताल में बिस्तर मिल रहे हैं. इस कारण आम जनमानस में भी भारी रोष है, देश में विकराल होती कोरोना समस्या के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एम्स पहुंचे हैं, यहां उन्होंने डॉक्टरों के साथ बैठक की और हालात को जानने की कोशिश की. जहां एम्स डॉक्टरों ने बताया कि इस लहर में बच्चे और युवा भी चपेट में आ रहे हैं.

Advertisement

देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के संकट पर हर्षवर्धन ने कहा है कि वे देश की स्वास्थ्य सुविधाओं और उनकी तैयारियों का जायजा लेने लिए अलग-अलग अस्पतालों का दौरा करेंगे. 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है ''मैं अलग-अलग हॉस्पिटल में जाकर के डॉक्टरों से बात करके हालात का जायजा ले रहा हूं और उनसे बातचीत करके यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि हमको और क्या-क्या चीजों की जरूरत है. क्या-क्या किया जाना चाहिए, अभी क्या-क्या तैयारियां है और क्या किए जाने की जरूरत है. 

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा '' पिछले 1 साल में हमने बहुत कुछ सीखा है बहुत तैयारियां की हैं. चाहे वह बेड के मामले में हों चाहे वह टेस्टिंग के मामले हों, चाहे वेंटिलेटर का सवाल हो, हमने पिछले 1 साल में काफी कुछ सीखा है, टेस्टिंग की लैबोरेट्रीज, पीपीई किट, N95 मास्क, हमने सबको लेकर भरपूर तैयारी की. मैंने डॉक्टर से इनोवेटिव सुझाव मांगे हैं ताकि एडवांस में हम कर सकें, अलग-अलग अस्पतालों में जाकर मेरा मकसद यही है कि वहां पर क्या-क्या तैयारी हैं उसके बारे में जानना और आगे और क्या किया जा सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement