Advertisement

Covid-19 India: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से आई राहत भरी खबर, सबसे बड़े कोविड अस्पताल में नहीं है एक भी मरीज

Delhi Coronavirus Case updates: दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में पिछले एक साल में यह पहला ऐसा मौका है जब यहां कोरोना के एक भी मरीज भर्ती नहीं है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • दिल्ली का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल है LNJP
  • यूपी में सरकार ने कोरोना पाबंदियां हटा दी हैं

चीन, हॉन्ग कॉन्ग, इजराइल में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर पूरी दुनिया की टेंशन को बढ़ा दिया है. इसी बीच भारत की राजधानी दिल्ली से एक राहत भरी खबर आई है. दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल एलएनजेपी में पिछले एक साल में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई भी कोरोना का मरीज एडमिट नहीं हुआ है. 

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट किया, 'तीसरी लहर के सभी कोविड संक्रमितों को एलएनजेपी अस्पताल से सफलतापूर्वक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. मार्च 2020 के बाद पहली बार अस्पताल में कोविड के एक भी मरीज भर्ती नहीं है. पूरी चिकित्सा बिरादरी को उनकी समर्पित सेवा के लिए सलाम करता हूं.'

All the COVID patients of third wave have been successfully treated & discharged from LNJP Hospital.

For the first time since March 2020, zero patients of COVID-19 are admitted in the hospital.

Salute to the entire medical fraternity for their dedicated service.

— Satyendar Jain (@SatyendarJain) March 17, 2022

बात अगर दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की करें तो पिछले 24 घंटे में 144 नए केस कर्ज किए गए हैं. इस दौरान एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई.

Advertisement

उत्तर प्रदेश ने हटाई सभी कोरोना पाबंदियां
दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी जा रही है. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी तरह के कोरोना पाबंदियों को समाप्त करने की घोषणा की है.

मिजोरम में फिर से खुलेंगे स्कूल
वहीं, मिजोरम सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने पर पाबंदियों में ढील देते हुए गुरुवार को स्कूल तथा कॉलेजों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. सरकार ने नए दिशा निर्देशों में कहा कि 5 अप्रैल से शुरू हो रहे नए एकेडमिक सेशन से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल और छात्रावास फिर से खोले जाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार एसओपी (SoP) का सख्ती से पालन किया जाए.

ये भी पढ़ेंः-

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement