Advertisement

Delhi में हर रोज बढ़ते जा रहे हैं H3N2 के मामले, क्या मास्क लगाना होगा अनिवार्य? जानें सरकार की एडवाइजरी

राजधानी दिल्ली में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के मामलों में आ रही तेजी के बाद दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

राजधानी दिल्ली में इन्फ्लूएंजा / H3N2 वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. अब इसे लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं और सभी को कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना है. उन्होंने कहा कि  मौजूदा मौसम इन्फ्लूएंजा का मौसम होता है. 

भारद्वाज ने कहा, 'H3N2 इन्फ्लूएंजा इस वक्त हिंदुस्तान में काफी फैल रहा है. इसका पीक टाइम, पहला जनवरी से मार्च तक, और दूसरा पीक मानसून के खत्म होने पर आता है. मौजूदा वायरस में माना जाता है कि मार्च खत्म होते-होते कम होने लगता है. लेकिन इस बार यह देखने मिल रहा है कि इनफ्लुएंजा वायरस से काफी लोग संक्रमित हो रहे हैं. जिनकी मेडिकल हिस्ट्री में लंग्स, कोरोना, और अस्थमा की रही है, उन पर वायरस का ज्यादा असर हो रहा है.'

Advertisement

ये लोग रहें सतर्क

भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर रही है. दो उम्र के तबको को ज्यादा दिक्कत हो रही है, एक 5 साल से कम उम्र के बच्चों को और दूसरा 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को सतर्क रहने की ज़रूरत है. भारत सरकार की तरफ से कोरोना वायरस की जारी की गई है, हिंदुस्तान के 6 राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं हालांकि उस लिस्ट में दिल्ली का नाम शामिल नहीं है. भारद्वाज ने कहा कि कोरोनावायरस और H3N2 वायरस के बचाव लगभग एक जैसे हैं. लोगों को सलाह है कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों में कम जाएं. अगर आपको खांसी जुखाम है तो पब्लिक प्लेस पर किसी सतह को टच ना करें. हाथ धोते रहें. हाथ को नाक और आंख पर ना लगाएं.

Advertisement

रोज आ रहे हैं इतने मामले

LNJP अस्पताल में रोजाना 20 मामले आ रहे हैं, तो वहीं राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 8 से 10 इनफ्लूएंजा के मामले रोजाना आ  हो रहे हैं. इस इनफ्लूएंजा वायरस में लंबी खांसी की शिकायत ज्यादा दर्ज हो रही है. दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य करने के सवाल पर भारद्वाज ने कहा कि अभी इस तरह कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है. लेकिन लोग एहतियात जरूर बरतें-

1. अगर आपको कफ और खांसी हो रही है तो रुमाल से अपने मुंह और नाक को ढक लें.

2. पानी और साबुन से हाथ धोते रहें.

3. भीड़ वाली जगह जाने से बचें.

4. H3N2 वायरस से पीड़ित व्यक्ति से 1 हाथ की दूरी पर रहे.

5. उचित मात्रा में पानी जरूर पीते रहे और न्यूट्रिशस फूड खाते रहे.

6. एंटीबायोटिक दवाई खाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

अधिकारियों को निर्देश
दिल्ली सरकार ने मौजूदा कोरोनावायरस के सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग करवाई है. यह वेरिएंट गैर खतरनाक पाया गया है. दिल्ली सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों, सरकारी अस्पतालों को नए वायरस की  स्थिति को रोजाना मॉनिटर करने के निर्देश दिए हैं. ताकि कहीं पर अगर कोरोना और H3N2 के मामले तेजी से उभर रहे हैं तो उन्हें डिटेक्ट करके समाधान निकाला जा सके. H3N2 वायरस से ऐसे लोग ज्यादा संक्रमित होकर तकलीफ झेल रहे हैं जिन्हें कोरोना के वक्त गंभीर बीमारियां थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement