Advertisement

कोरोना: बढ़ते संक्रमण पर हेल्थ मिनिस्ट्री की बैठक, कहा- टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट पर रहा फोकस

हेल्थ मिनिस्ट्री की प्रेस वार्ता में वैक्सीनेशन पर भी चर्चा हुई. जिसमें जानकारी दी गयी कि 45 साल से ऊपर के सभी लोगों में कुल 12.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल तक के 11.81 लाख युवाओं को कोरोना वैक्सीन दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता (तस्वीर- संजय शर्मा) स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता (तस्वीर- संजय शर्मा)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी में केस बढ़ रहे हैं
  • 18 से 44 साल तक के 11.81 लाख युवाओं को दी गयी कोरोना वैक्सीन

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हेल्थ मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में राज्यों में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर चर्चा की गयी. इस दौरान बताया गया कि तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में केस बढ़ रहे हैं. वहीं ऐसे और भी राज्य हैं जहां लगातार मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से कहा गया कि इस संबंध में जिलावार समीक्षा जरूरी है. 

Advertisement

वहीं उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ एमपी के विदिशा, जबलपुर, कटनी, बड़वानी, बालाघाट, महाराष्ट्र में नासिक, थाणे, मुंबई, लातूर और नांदेड़ जैसे इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आंकड़े घटते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में जिलावार समीक्षा में भी घट रहे हैं. भले ही राज्य में कुल संख्या थोड़ी बढ़ रही है, लेकिन कुछ खास जिलों मे ट्रेंड घटने का भी है.

बताया गया कि बंगलोर, चेन्नई, कोजिकोद, गुरुग्राम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, मल्लापुरम, त्रिब्मवेंद, त्लोतना, चित्तूर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ यह भी जानकारी दी गयी कि देहरादून, प्लक्कड़, सतारा, फरीदाबाद, विशाखापतनम, सोलापुर में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 

वहीं हेल्थ मिनिस्ट्री की प्रेस वार्ता में वैक्सीनेशन पर भी चर्चा हुई. जिसमें जानकारी दी गयी कि 45 साल से ऊपर के सभी लोगों में कुल 12.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल तक के 11.81 लाख युवाओं को कोरोना वैक्सीन दी गई है.

Advertisement

वहीं जानकारी दी गयी कि सरकार ने विशेषज्ञों के साथ कोविड रिव्यू किया तो सामने आया कि टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट पर ही जोर देना है. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सीय संस्थान को बिजली सप्लाई लगातार मिले इसके लिए भी पूरे प्रबंध किये जा रहे हैं. वहीं 162 ऑक्सीजन प्लांट मंजूर हुए हैं, जिनमें से 71 अब तक इंस्टाल हैं. वहीं 109, मई के आखिर तक स्थापित हो जाएंगे.

दूसरी और पहली डोज के लिए 70:30 के मुताबिक टीके सप्लाई हो रहे हैं. सरकार ने फिर दोहराया कि कस्टम, मिनटों में विदेशी और चिकित्सकीय मदद क्लियर कर रहा है. विदेशों से भी मदद आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर विदेश मंत्रालय, कस्टम, नागरिक उड्डयन, रेडक्रास के साथ वर्चुअल मीटिंग रोज कर रहा है. नीति आयोग के सीईओ सीबीडीटी के सदस्य और वित्त मंत्रालय के उच्च अधिकारी भी ओवर साइट समिति में होते हैं. 

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement