
Delhi-NCR Weather: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. सूरज की गर्मी बढ़ने के साथ दिल्ली में अगले कुछ दिन गर्म हवाएं यानी लू चलने का अलर्ट है. हालांकि, इस साल अप्रैल महीने में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम बदला और बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं, जिससे मौसम सुहावना रहा. साथ ही गर्मी एवं लू से भी राहत रही.
वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली में गर्मी के बढ़ने के साथ ही जल्द ही लू चलने की संभावना भी व्यक्त की है. IMD ने आज यानी 16 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है. जबकि 17 अप्रैल को 41 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है. इसके बाद 18 अप्रैल से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अप्रैल को दोपहर बाद दिल्ली में बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि दिन के समय आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 22 डिग्री तक रह सकता है. 19 अप्रैल को गरज के साथ आंधी चलने की संभावना है. साथ ही हल्की बारिश होने के साथ 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में 18 से 20 मई तक हल्की बारिश के बीच गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
कब चलती है लू?
IMD के मुताबिक, मैदानी इलाकों में जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक और सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहे तो मौसम विभाग लू की घोषणा करता है. अगर अधिकतम तापमान 40 से अधिक और सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक हो तो उसे गंभीर लू माना जाता है. ऐसे में तापमान 40 डिग्री पहुंचने के साथ लू की आशंका हो सकती है.
दिल्ली के स्कूलों के लिए ये निर्देश जारी
दिल्ली में बढ़ती गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में स्कूलों के लिए सर्कुलर जारी किया है. इसमें दोपहर की शिफ्ट में एसेंबली पर रोक के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान का जिक्र करते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से कहा गया है कि स्कूल में पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखें.
बच्चों को वाटर ब्रेक दिया जाए. इसके अलावा स्कूल आते और जाते समय सीधी धूप से बचने के लिए बच्चों को जागरूक किया जाए और अगर किसी बच्चे की धूप या गर्मी से जुड़ी बीमारी की शिकायत आती है तो तुरंत ही नज़दीक अस्पताल में रिपोर्ट करें.