Advertisement

तेज हवाएं, गरज रहे बादल... दिल्ली-NCR में बदला मौसम, इन इलाकों में तेज बारिश के आसार

दिल्ली NCR में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में तेज हवा चल रही है और तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. 

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

दिल्ली NCR में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में तेज हवा चल रही है और तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. फिलहाल, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. दिल्ली में खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट की ओर जाने वाली 17 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है. इनमें 7 इंडिगो, 2 विस्तारा, 6 एयर इंडिया और 1 एयर इंडिया एक्सप्रेस है. इन्हें दोपहर तीन बजे से लेकर साढ़े चार बजे के बीच डायवर्ट किया गया.

Advertisement

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूरे दिल्ली और NCR (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़) के आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई है. 

इन जगहों पर बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) गोहाना, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, पिलखुआ, सिकंदराबाद (यूपी) भिवाड़ी (राजस्थानफरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहना, रेवाड़ी, बावल (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर में अगले 2 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में आंधी और बिजली गिर सकती है. विभाग की ओर से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि लोग घरों के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लें और यदि बहुत जरूरी न हो तो यात्रा से बचें. इसके अलावा जो लोग बाहर हैं वे सुरक्षित स्थानों पर आश्रय ले ले और पेड़ों के नीचे न जाएं.

Advertisement

IMD के अनुासर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में 13 और 14 अप्रैल को और उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल को कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब में 13 से 15 अप्रैल तक तेज गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. कर्नाटक के अधिकांश जिलों में 17 अप्रैल तक बारिश हो सकती है.

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री से. दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement