Advertisement

Delhi Weather: सावधान! दिल्ली में बारिश रिटर्न, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी और उमस के बाद अब राहत की बारी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में एक बार फिर से जोरदार बारिश की झड़ी लगने की संभावना है. आइए जानते हैं दिल्ली के मौसम पर क्या है लेटेस्ट अपडेट.

Heavy rainfall alert for Delhi Heavy rainfall alert for Delhi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

मॉनसून ने लगभग देश के पूरे हिस्से को कवर कर लिया है लेकिन दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अभी भी बारिश की वो झड़ी नहीं लगी, जो गर्मी से निजात दिला सके. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) का मानना है कि आज से देश की राजधानी और आस-पास के इलाकों में राहत की बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं, पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम.

Advertisement

उमस से मिलेगी निजात

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी और उमस के बाद अब राहत की बारी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राजधानी और आसपास के इलाकों में एक बार फिर से जोरदार बारिश की झड़ी लगने वाली है. मौसम का मिजाज बदलेगा तो माहौल खुशनुमा मौहोगा. जिसका दिल्लीवालों को बेसब्री से इंतजार रहता है. मॉनसून आने के बाद दिल्ली-एनसीआर में काफी उमस की स्थिति बनी हुई है लेकिन अब उम्मीद है कि इससे जल्द निजात मिल सकती है.

पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

Delhi weather update

यह भी पढ़ें: मौसम पर मॉनसून का पहरा! दिल्ली-यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले सात दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. दिल्ली-NCR में अगले दो दिनों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने 1 जुलाई को भी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया था लेकिन बादल बरसने के बजाय आसमान में चक्कर ही लगाते रहे. 

Advertisement

चलती रहेगी बादलों की आंख-मिचौली

जानकारों का मानना है कि आज से मौसम के मिजाज में फिर बदलाव हो सकता है और आगे भी बादलों की आंख-मिचौली चलती रहेगी और बारिश आती-जाती रहेगी. आईएमडी के मुताबिक, 2 और 3 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश और 4 से 6 जुलाई तक मध्यम बारिश होने की संभावना है और इसके बाद भी तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला रहने की उम्मीद है. आज तापमान में भी काफी कमी आ सकती है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 3 प्वाइंट गिरावट के साथ 33 डिग्री तक आ जाने की संभावना है. इसके कारण गर्मी से छुटकारा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement