Advertisement

दिल्ली में ड्रग्स के दो सौदागर गिरफ्तार, महिला और युवक से डेढ़ करोड़ की हेरोइन जब्त

दिल्ली में ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए ड्रग्स की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये हैं. पूजा देवी नामक महिला को 415 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उसकी निशानदेही पर रोहित को 133 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

दिल्ली पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 548 ग्राम हेरोइन बरामद की है. जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई के दौरान सबसे पहले पूजा देवी नामक महिला को 415 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपने सप्लायर का नाम रोहित बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

पूजा से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सुल्तानपुरी इलाके में छापेमारी की और रोहित को 133 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि पूजा देवी पहले अवैध शराब के कारोबार में शामिल थी, लेकिन बाद में उसने ड्रग तस्करी का धंधा शुरू कर दिया.

दिल्ली-एनसीआर में फैला था तस्करी का नेटवर्क

पुलिस के अनुसार, पूजा और रोहित मिलकर दिल्ली-एनसीआर में हेरोइन की आपूर्ति कर रहे थे. उनका नेटवर्क बड़े स्तर पर फैला हुआ था और वो कई अन्य तस्करों के संपर्क में थे. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने और पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे की जांच कर रही है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन तस्करों को ड्रग्स की आपूर्ति कहां से होती थी और वो इसे आगे किन लोगों तक पहुंचाते थे. पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ एक कड़ी है, और पूरे ड्रग सप्लाई नेटवर्क को खत्म करने के लिए जल्द ही और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement