Advertisement

दिल्ली: सुल्तानपुरी जूता फैक्ट्री में लगी आग पर HC ने मांगी रिपोर्ट

सुल्तानपुरी की एक जूता फैक्ट्री में 9 अप्रैल को आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए 10 फायर टेंडर पहुंचे थे. इलाके की संकरी गलियां होने के चलते फायर टेंडर को अंदर तक आने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/पूनम शर्मा/मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

दिल्ली के सुल्तानपुरी में जूता फैक्ट्री में आग लगने के मामले में हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और नॉर्थ एमसीडी को इंस्पेक्शन कर रिपोर्ट देने को कहा है. बता दें कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी.

एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी. हरिशंकर की बेंच ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कहा है कि ये मजदूरों के अधिकारों से जुड़ा मामला है.

Advertisement

गौरतलब है कि सुल्तानपुरी की एक जूता फैक्ट्री में 9 अप्रैल को आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए 10 फायर टेंडर पहुंचे थे. इलाके की संकरी गलियां होने के चलते फायर टेंडर को अंदर तक आने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस हादसे में दो नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हुई थी.

24 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

इस मामले मे कोर्ट ने नॉर्थ एमसीडी को घायलों का ठीक से उपचार कराने का भी निर्देश दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई इसी महीने की 24 तारीख को करेगा. सुल्तानपुरी की ये जूता फैक्ट्री इरेसिडेंशल एरिया में काफी वक्त से चल रही है.

कोर्ट ने दिल्ली सरकार, नॉर्थ एमसीडी और दिल्ली पुलिस से इंस्पेक्शन करके स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. ताकि ये साफ हो सके कि इस मामले मे नियमों की अनदेखी किन- किन विभागों की तरह से की गई. किस- किस अधिकारियों की मिली भगत से ऐसा हुआ.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement