Advertisement

दिल्ली हिंसा: कांग्रेस की पूर्व पार्षद पर HC में फैसला सुरक्षित, जांच की मियाद पर ऐतराज

हाई कोर्ट में पुलिस ने दिए अपने हलफनामे में कहा है कि अभी इस मामले में जांच जारी है. अदालत ने इन्हीं दलीलों को सुनने के बाद पुलिस को 60 दिन का अतिरिक्त समय जांच के लिए दे दिया था. दिल्ली हाई कोर्ट को अब अपने आदेश में ये साफ करना है कि क्या इशरत जहां के मामले में निचली अदालत का 60 दिनों का पुलिस को दिया गया अतिरिक्त समय का फैसला जारी रहेगा या फिर हाई कोर्ट उसे बदलेगी.

दिल्ली हिंसा की फाइल फोटो दिल्ली हिंसा की फाइल फोटो
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

  • दिल्ली पुलिस को जांच के लिए 60 दिन का समय
  • अतिरिक्त समय दिए जाने पर आरोपी को ऐतराज

दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है. दिल्ली हिंसा मामले में यूएपीए कानून के तहत आरोपी इशरत जहां को गिरफ्तार किया गया था और निचली अदालत ने पुलिस को इस मामले में जांच करने के लिए 60 दिन का अतिरिक्त समय दे दिया था. इसी को आरोपी इशरत जहां ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी हुई है.

Advertisement

बीते 26 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने आरोपी इशरत जहां को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने निचली अदालत से जांच के लिए अतिरिक्त समय मांगते हुए अदालत को बताया था कि उमर खालिद ने इस्लामी उपदेशक और भगोड़े जाकिर नाइक समेत कुछ और लोगों से विदेश में मुलाकात की थी. इस मुलाकात का मकसद आतंकी गतिविधियों के उनके एजेंडे को फैलाने के लिए पैसा इकट्ठा करने का था. इशरत को किसी गुप्त माध्यम से और खालिद सैफी को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के अलावा विदेशों से भी अवैध धन मिला था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: राष्ट्रपति को लिखा पत्र, निष्पक्ष एजेंसी से जांच करवाने की मांग

हाई कोर्ट में पुलिस ने दिए अपने हलफनामे में कहा है कि अभी इस मामले में जांच जारी है. अदालत ने इन्हीं दलीलों को सुनने के बाद पुलिस को 60 दिन का अतिरिक्त समय जांच के लिए दे दिया था. दिल्ली हाई कोर्ट को अब अपने आदेश में ये साफ करना है कि क्या इशरत जहां के मामले में निचली अदालत का 60 दिनों का पुलिस को दिया गया अतिरिक्त समय का फैसला जारी रहेगा या फिर हाई कोर्ट उसे बदलेगी.

Advertisement

इशरत जहां ने कुछ दिनों पहले ही शादी की है. शादी करने के लिए इशरत जहां को निचली अदालत ने 10 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहा किया था. इशरत जहां की नियमित जमानत अर्जी निचली अदालत पहले ही खारिज कर चुकी है. इशरत जहां फिलहाल जेल में बंद है. दिल्ली हाई कोर्ट कुछ वक्त पहले ही शरजील इमाम की इसी तरह की याचिका को खारिज कर चुकी है. शरजील ने भी निचली अदालत द्वारा दिल्ली पुलिस को जांच के लिए दिए गए 90 दिन के अतिरिक्त समय को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement