Advertisement

कहीं हुए सड़क हादसे तो कहीं बच्चों ने किया प्रदर्शन, दिल्ली की प्रदूषित हवा का ये रहा असर

जहरीले स्मॉग के कारण पूरी दिल्ली और आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले रखा है. इस स्मॉग से बच्चे-बूढे सब बेहाल हैं. राजधानी में छाए स्मॉग की वजह से दो रणजी मैचों का पहले दिन का खेल नहीं हो सका.खिलाड़ियों ने प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन की शिकायत की है.

दिवाली ने दिल्ली में बढ़ाया 20 गुना प्रदूषण दिवाली ने दिल्ली में बढ़ाया 20 गुना प्रदूषण
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

दिल्ली में प्रदूषण से हालात लगातार बद से बदतर हो रहे हैं. जहरीले धुंध से खासकर बच्चों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. धुंध के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसके कारण सड़क हादसे हो रहे हैं. जानें रविवार को दिल्ली में प्रदूषण का ताजा हाल...

हो रहे सड़क हादसे
स्मॉग के कारण दिल्ली और आसपास के राज्यों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इस कारण सड़क हादसे हो रहे हैं.

Advertisement

मास्क की डिमांड बढ़ी
प्रदूषण और सांस की दिक्कतों से बचने के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. मार्केट में मास्क की डिमांड बढ़ गई है.

जंतर-मंतर में प्रदर्शन
प्रदूषण से निपटने में दिल्ली सरकार की लापरवाही को लेकर जंतर-मंतर पर बच्चे और लोग प्रदर्शन करने पहुंचे. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'दिल्ली में प्रदूषण से सांस लेना बेहद मुश्किल हो गया है. बच्चों की सेहत बिगड़ रही है. अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया, तो भविष्य खतरे में है.

नहीं हो पाए रणजी मैच
जहरीले स्मॉग के कारण पूरी दिल्ली और आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले रखा है. इस स्मॉग से बच्चे-बूढे सब बेहाल हैं. राजधानी में छाए स्मॉग की वजह से दो रणजी मैचों का पहले दिन का खेल नहीं हो सका.खिलाड़ियों ने प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन की शिकायत की है.

Advertisement

हवा की गुणवत्ता हुई खराब
सुबह 10 बजे तक दिल्ली के आरके पुरम में हवा की गुणवत्ता 999, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में 436, पंजाबी बाग में 999 और शांति पथ में 662 रिकॉर्ड की गई.

धुएं से बढ़ी दिक्कत
प्रदूषण का एक और कारण कचरे का जलाया जाना और उससे निकलता धुआं भी है. केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण से बचाव के लिए कूड़ा-कचरा जलाने से फिलहाल मना किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement