Advertisement

दिल्ली की बारिश ने तोड़ा दशकों का रिकॉर्ड, 1961 के बाद पहली बार अगस्त में इतनी बरसात

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण सड़कों पर जलभराव (Waterlogged) से ट्रैफिक की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण दिल्ली के कई अंडरपास तालाब बन गए हैं.

Waterlogged in Delhi Due to Record Heavy Rain (फोटो-PTI) Waterlogged in Delhi Due to Record Heavy Rain (फोटो-PTI)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • दिल्ली में एक दिन में 138.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड
  • राजधानी के कई इलाकों में सड़कों पर भरा पानी

Delhi Rain Today: दिल्ली में पिछले 24 घंटे की बरसात ने मॉनसून के इस सीजन की बारिश के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान यानी शनिवार सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में 138.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यह अगस्त महीने में दिल्ली में किसी भी एक दिन में हुई सबसे ज्यादा (Record Rain) बारिश है. 

Advertisement

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार इससे पहले अगस्त महीने में एक दिन का सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 02 अगस्त 1961 के नाम है, जब 184 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.

Delhi Record Rain Today 21 August 2021

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण सड़कों पर जलभराव (Waterlogged) से ट्रैफिक की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण दिल्ली के कई अंडरपास तालाब बन गए हैं.

सड़कों पर यातायात प्रभावित है. हालांकि, शनिवार होने की वजह से दफ्तर जाने वालों की भीड़ कम है लेकिन साप्ताहिक अवकाश एवं रक्षाबंधन की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक है. 

जलभराव (Waterlogging) की वजह से आजाद मार्केट अंडरपास को बंद कर दिया गया है. हांलाकि, बारिश से दिल्लीवालों को उमस और गर्मी से मामूली राहत मिली है. हवा में ठंडक से मौसम सुहावना हो गया है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में आज यानी 21 अगस्त के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement