Advertisement

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में छात्रा को हिजाब और बुर्का पहनकर आने से मना किया, स्कूल में तोड़फोड़

Hijab Row: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाईस्कूल की एक छात्रा को हिजाब और बुर्का पहनकर आने से टीचर ने मना कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालातों पर काबू पाया.

हिजाब विवाद को लेकर अलीगढ़ से मालेगांव तक मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतर रहीं हैं. -फाइल फोटो हिजाब विवाद को लेकर अलीगढ़ से मालेगांव तक मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतर रहीं हैं. -फाइल फोटो
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
  • स्कूल प्रबंधन और छात्रा के परिजनों के बीच बातचीत के बाद मामला शांत

Hijab Row: कर्नाटक में उपजे हिजाब विवाद की आंच शनिवार को पश्चिम बंगाल तक पहुंच गई. यहां के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित एक हाई स्कूल की छात्रा को टीचर ने हिजाब और बुर्का पहनकर आने से मना कर दिया. छात्रा के परिजनों और स्थानीय लोगों को जब ये बात पता चली तो उन्होंने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. उधर, मामले की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया. घटना आज दोपहर की बताई जा रही है. फिलहाल, मामले में अबतक 18 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मुर्शिदाबाद के बहुताली में रहने वाली छात्रा आज सुबह हिजाब और बुर्का पहनकर स्कूल पहुंची थी. इस दौरान स्कूल के टीचर ने छात्रा से कहा कि वह हिजाब और बुर्का पहनकर स्कूल नहीं आ सकती है. छात्रा ने ये बात अपने परिजनों को बताई. फिर परिजन स्थानीय लोगों के साथ स्कूल पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की. 

स्कूल में तोड़फोड़ और हंगामे की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस ने हालात को संभालने की कोशिश लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. फिर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. काफी मशक्कत के बाद पुलिस हालात पर काबू कर पाई.  

ऐसे शांत हुआ मामला

हंगामे पर काबू पाए जाने के बाद स्थानीय पुलिस ने स्कूल और छात्रा के परिजनों के बीच बातचीत कराई. इसके लिए एक बैठक की गई. बैठक में स्कूल की ओर से साफ किया गया कि किसी टीचर की ओर से ऐसा कोई आदेश या बात नहीं की गई है और न ही पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से ऐसा कोई आदेश है. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. 

Advertisement

अलीगढ़ से मालेगांव तक सड़कों पर उतरीं मुस्लिम महिलाएं

कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Row) धीरे-धीरे देशभर में फैलता नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से लेकर महाराष्ट्र के मालेगांव तक मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किया है. बुरका पहनकर प्रदर्शन में शामिल हुईं महिलाओं ने बैनर-पोस्टर लेकर हिजाब को सपोर्ट किया है. शुक्रवार को यूपी के अलीगढ़ में मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब के समर्थ में विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिजाब हमारा हक है, हम इसे नहीं उतारेंगे.

इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के मालेगांव में हजारों मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया था. विरोध के दौरान महिलाओं की तख्तियों में 'हिजाब हमारा अधिकार है और हिजाब पर प्रतिबंध वापस लो' जैसे नारे लिखे हुए थे. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि वे शुक्रवार को मालेगांव में  हिजाब डे मनाएंगी. 

क्या है विवाद?

कर्नाटक सरकार के ड्रेस वाले फैसले को लेकर विवाद पिछले महीने जनवरी में तब शुरू हुआ था, जब उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में 6 छात्राओं ने हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री ली थी. विवाद इस बात को लेकर था कि कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मना किया था, लेकिन वे फिर भी पहनकर आ गई थीं. उस विवाद के बाद से ही दूसरे कॉलेजों में भी हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement