Advertisement

अस्पतालों में इलाज के लिए साउथ एमसीडी के सफाई कर्मचारियों को जल्द मिलेगा कैशलेस कार्ड

साउथ एमसीडी में नेता सदन शिखा राय ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि अस्पतालों में इलाज के लिए उन्हें जल्द कैशलैस कार्ड सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

साउथ एमसीडी में नेता सदन शिखा राय ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि अस्पतालों में इलाज के लिए उन्हें जल्द कैशलैस कार्ड सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

आपको बता दें कि सफाई कर्मचारी लंबे वक्त से कैशलैस कार्ड की मांग कर रहे हैं, जिससे वो खुद का और साथ ही अपने परिजनों का अस्पताल में आसानी से इलाज करा सकें. शिखा राय ने रविवार को उनके वार्ड ग्रेटर कैलाश में सफाई कर्मचारियों के साथ मुलाकात की और उनसे सफाई से जुड़े कामों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होने सफाई कर्मचारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने स्वच्छ भारत अभियान में योगदान की अपील की.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश को साफ रखने में सफाई कर्मचारियों का अहम योगदान है और खुद पीएम मोदी इस बात को कई बार कह चुके हैं. इस दौरान शिखा राय ने सफाई कर्मचारियों से नियमित तौर पर और साथ ही में वक्त से ड्यूटी पर आने को भी कहा. शिखा राय ने सफाई कर्मचारियों से कहा कि जब भी वो ड्यूटी पर आएं तो पूरी वर्दी पहनें जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित होती है और अपने काम के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागती है. इस दौरान कुछ सफाई कर्मचारियों ने वर्दी न होने की मजबूरी बताई, तो नेता सदन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी नियमित और दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को वर्दी उपलब्ध कराई जाएंगी.    

 काम ना करने पर सख्ती भी

आपको बता दें कि साउथ एमसीडी ने पहले ही बिना बताए छुट्टी पर गए सफाई कर्मचारियों की सूची बना ली है. कुछ दिन पहले ही साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में अधिकारियों ने कमिश्नर और मेयर को बताया कि साउथ एमसीडी में ऐसे कई सफाई कर्मचारी हैं जो छुट्टी लेकर गए थे, लेकिन छुट्टी खत्म होने के बाद ना तो वापस ड्यूटी ज्वाइन की और न ही निगम की ओर से संपर्क किए जाने पर कोई जानकारी दी. यहां तक कि जब उनसे पूछा गया कि वो कहां है, तो उन्होंने उसकी भी कोई जानकारी साझा नहीं की. मेयर ने जब डेम्स विभाग के अधिकारियों से पूछा तो उन्हें बताया गया कि ऐसे लगभग 400 सफाई कर्मचारी है, जो लंबे वक्त से गैरहाजिर हैं और इनकी गैरहाजिरी से साउथ दिल्ली में पार्कों, गलियों, सड़कों और बाजारों समेत सार्वजनिक जगहों पर सफाई के काम पर बुरा असर पड़ रहा है, जिसके बाद मेयर ने अधिकारियों से कहा कि ऐसे सफाई कर्मचारियों को जल्द बर्खास्त किया जाए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement